July 11, 2025
Spread the love

सिटी टुडे, भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल में अब अधिष्ठाता व न्यू मीडिया विभाग की अध्यक्ष प्रो. पी. शशिकला पर तलवार लटक गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कुलसचिव को मेल भेजकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। प्रो. शशिकला वर्ष 2011 से पद पर हैं। उनकी पदस्थापना को नियमविरुद्ध बताते हुए यूजीसी सहित केंद्र सरकार को शिकायत की गई थी।

शिकायतकर्ता प्रो. आशुतोष मिश्रा का आरोप है कि प्रो. शशिकला के खिलाफ ईओडब्ल्यू की जांच चल रही है। वे एफआईआर में आरोपी क्रमांक तीन हैं। उन्हें तत्कालीन कुलपति प्रो. बीके कुठियाला जो ईओडब्ल्यू में मुख्य आरोपी हैं, ने पदोन्नत किया था। उन्हें न्यू मीडिया विभाग का अध्यक्ष और डीन अकेडमिक बनाया गया जबकि वे मीडिया व संचार शिक्षा के क्षेत्र से नहीं आतीं।

प्रो. मिश्रा ने उनके प्रकाशनों, पीएचडी गाइडेंस, एपीआई स्कोरिंग आदि मापदंडों की भी जांच की मांग की है। साथ ही उक्त पदों से हटाने का भी अनुरोध किया है। उनके पत्र का संज्ञान लेते हुए यूजीसी ने कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी से इसका तत्काल निराकरण करने को कहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *