July 9, 2025
Spread the love

सिटी टुडे। ग्वालियर से श्योपुर के बीच चलने वाली नैरोगेज ट्रैक की जगह अब ब्रॉडगेज लाइन तैयार हो चुकी है।  पिछले महीने अगस्त में रेल संरक्षा आयुक्त ने भी रायरू से सुमावली तक ट्रैक का निरीक्षण कर अपनी तरफ से 90 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने की अनुमति दे दी है। रेल्वे ने आज किए जारी प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर 2023 को नवस्थापित ग्वालियर-सुमावली रेल मार्ग के उदघाटन के साथ-साथ ग्वालियर-सुमावली यात्री रेलगाड़ी का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया जाएगा।

3 जोड़ी (01893-01894, 01895-01896, 01897-01898) नई मेमू ट्रेन ग्वालियर से सुमावली तक मेमू ट्रेन चलेगी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इसे कल हरी झंडी दिखाएंगे।

समयसारिणी

कल 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से ग्वालियर से सुमावली के मध्य आमान परिवर्तन उपरान्त नवस्थापित रेल मार्ग पर नयी रेल गाडी सं 01899 (उदघाटन विशेष गाडी) का सञ्चालन किया जा रहा है जो कल ग्वालियर – सुमावली ग्वालियर से 15:30 चलकर बिरलानगर 15:40 व 15:42 चलकर, रायरू 15:51 व 15:53 चलकर, बामौरगाँव 16:03 व 16:05 चलकर, अम्बिकेश्वर 16:20 व 16:22 चलकर, सुमावली 16:40 बजे पहुंचेगी।

नियमित गाडी का संचालन समय व ठहराव

3 जोड़ी मेमू सर्विस के माध्यम से 08 कार सहित दिनांक : 03.10.2023 से किया जायेगा |जिसका विवरण निम्नानुसार है : 01893 GWL-SMV MEMU SPL सुबह 7 बजे, 01895 GWL-SMV MEMU SPL सुबह 10:20 बजे, 01897 GWL-SMV MEMU SPL दोपहर 3:20 बजे ग्वालियर से रवाना होगी वहीं 01894 SMV-GWL MEMU SPL सुबह 10 बजे, 01896 SMV-GWL MEMU SPL दोपहर 3 बजे, 01898 SMV-GWL MEMU SPL शाम 6 बजे सुमावली से ग्वालियर को चलेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार,  ग्वालियर से सुमावली के बीच मेमू ट्रेन चलाने की तैयारी हो गई है। उन्होंने कहा पहले योजना थी कि लियर से जौरा के बीच ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाए, लेकिन अभी जौरा तक ट्रैक और स्टेशन पर कुछ काम बाकी रह गया है। इसीलिए अब ग्वालियर से सुमावली के बीच अब मेमू ट्रेन चलाई जा सकती है। मेमू ट्रेन ग्वालियर से सुमावली तक 30 किमी लंबाई में अभी चार स्टेशनों पर बिरला नगर, रायरू, बानमोर गांव और सुमावली में रुकेगी, उसके बाद इसी रूट से वापस ग्वालियर आएगी।

अलग रैक की आवश्यकता नहीं

इस ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे को अलग से रैक की व्यवस्था करने की भी जरूरत नहीं है। इसका कारण यह है कि अभी ग्वालियर से इटावा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन लगभग छह घंटे से अधिक समय तक यार्ड में खड़ी रहती है। यह ट्रेन शाम को साढ़े पांच बजे ग्वालियर स्टेशन से निकलती है और रात साढ़े नौ बजे इटावा पहुंच जाती है। वहां से ये ट्रेन सुबह 7:10 बजे चलकर 11:30 बजे ग्वालियर पहुंच जाती है। ऐसे में शुरूआती 30 किमी के सफर के लिए इस रैक का इस्तेमाल किया जा सकता है।

मार्च 2025 तक ग्वालियर से श्योपुर तक ट्रेन

श्योपुर से ग्वालियर तक 200 किलोमीटर का रेल प्रोजेक्ट लगभग तीन हजार करोड़ रुपए का है, जिसमें चरणबद्ध तरीके से काम चल रहा है। अभी तक इस प्रोजेक्ट में 1500 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। ग्वालियर से सुमावली के बाद अब सुमावली से कैलारस, मार्च 2024 तक कैलारस से सबलगढ़ तक काम हो जाएगा और फिर सबलगढ़ से श्योपुर तक का काम मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा और इस ट्रैक पर रेल का संचालन शुरू हो जाएगा। सम्भवतः मार्च 2025 में ग्वालियर से श्योपुर तक ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी।

ग्वालियर आगमन से पहले प्रधानमंत्री जी ने की ग्वालियर रेल्वे स्टेशन की प्रशंसा

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ग्वालियर दौरे पर आने से पहले ग्वालियर रेलवे स्टेशन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि ग्वालियर रेलवे स्टेशन अच्छे तरीके से तैयार हो रहा है, जो आम लोगों का सफर बेहद आसान बनाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के ट्वीट को रिट्वीट किया है, जिसमें हेरिटेज LOOk में तैयार हो रही ग्वालियर रेलवे स्टेशन का वीडियो भी दर्शाया गया है।
बता दें कि आगामी दो अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संभावित दौरा है। इस दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर काफी तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि लगभग पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। वहीं, विशेष हेलीपैड की व्यवस्था भी की जा रही है। ऐसे में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ग्वालियर में अत्यधिक सुविधायुक्त रेलवे स्टेशन की जमकर तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा है बहुत खूब! देश भर के रेलवे स्टेशन का कायाकल्प करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। अत्यधिक सुविधाओं के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन के विकसित होने से यात्रियों का सफर बहुत ही आसान होगा। यह ट्विटर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा डाले गए ट्विटर हैंडल से ग्वालियर के स्टेशन की वीडियो को लेकर किया है।
आपको बता दें कि ग्वालियर का रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है। कार्य की प्रगति और गति को संभावनाएं जताई जा रही है कि यह कार्य जल्द ही परिपूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो आगामी 2024 में रेलवे स्टेशन एक नए स्वरूप के साथ नजर आएगा। बता दे, ग्वालियर का इतिहास कालीन रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक दिया जाएगा और यह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन तैयार होगा, जिसका काम चल रहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *