
सिटी टुडे। मंदसौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मंदसौर पुलिस ने बड़ी संख्या में गोवंश बरामद किए है जो . चित्तौड़गढ़ से महाराष्ट्र वाया नयागांव परिवहन चेक पोस्ट की मिली भगत से मोटी रकम देकर निकल गए थे लेकिन मंदसौर पुलिस की सतर्कता और ईमानदारी से भारी संख्या में गोवंश बरामद कर लिए गए हैं अब जांच का विषय यह बन गया है कि नयागांव इंडिकेटेड परिवहन चेक पोस्ट यहां गाड़ियों की बारीकी से जांच होती है तो इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियां और गोवंश बिना साँठगाँठ के कैसे निकल सकते हैं ? परिवहन चेक पोस्ट नयागांव और गोवंश हत्यारों के बीच कैसे होती है साँठगाँठ होने के कारण ही गौ रक्षा सुरक्षा केंद्र को भी हटा दिया गया. राजगढ़ जिले का निरीक्षक परिवहन निरीक्षक केपी अग्निहोत्री के कार्यकाल के पुलिस थाना राजगढ़ के अपराध क्रमांक 756/ 2016 जिसमें अग्निहोत्री आरोपी है आरोपी द्वारा माननीय न्यायालय से स्थगन लेने के बाद अपने विरुद्ध चालान पेश होने के बावजूद भी कार्रवाई स्थगित करवा रखी है उसे स्थगन को भी शासन तथा जनहित में निरस्त करवाने के लिए शुरू की जाएगी अगली कार्रवाई.सिटी टुडे के अगले अंक में होगा खुलासा.