
कैलारस क्षेत्र के लगभग चालीस नेताओ ने केंद्रीय मंत्री माननीय श्री शिवराजसिंह सिंह जी भेंट कर शक्कर कारखाने को सहकारिता के क्षेत्र मे पुनर्जीवन का निवेदन किया, इस समूह मे क्षेत्र के सभी सक्रिय प्रभाव शाली व युवा प्रतिनिधि थे। सिटी टुडे को जानकारी देते हुए प्रदेश के विकास और किसान हित में शक्कर कारखाने को पुनर्जीवित करने के लिए वर्षों से प्रयासरत वरिष्ठ समाजसेवी श्री एमडी पाराशर उन्होंने बताया कि सहकारिता मे पुनर्जीवन के लिए अंशधारीओ की ओर से प्रस्तुत दावा भी विचाराधीन है। श्री पाराशर में बताया कि इस विषय पर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादितय सिंधिया भी सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं।शक्कर कारखाना वर्तमान मे आर्थिक दृष्टि से सम्पन्न संस्था है ,माननीय प्रधानमंत्री महोदय व माननीय केन्दीय सहकारिता मंत्री महोदय की किसान व सहकारिता के लिए बनाई गई नीतियो का लाभ लेकर सहकारिता के माध्यम व सामूहिक सहयोग से यह कारखाना देश का श्रेष्ठ कारखानो मे स्थान बना सकता है।