
सिटी टुडे। एकतरफ जहां Bycott Turkey चलाया जा रहा है क्योंकि तुर्की में बने ड्रोन का इस्तेमाल ही पाकिस्तान ने भारत पर हमले के दौरान किया था वहीं मध्य प्रदेश में तुर्की की एक कंपनी को लेकर विवाद छिड़ गया है। यह वही कंपनी है, जिसके ड्रोन से पाकिस्तान ने भारत पर हमला किया था। कंपनी का नाम असिस गार्ड है। तुर्की की इस कंपनी को इंदौर और भोपाल मेट्रो रेल में ठेका मिला गया है। यह जानकारी सामने आने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर कंपनी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पाई जाती है, तो उसे प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
मेट्रो प्रोजेक्ट के टिकट सिस्टम का ठेका तुर्किए की कंपनी के पास होना सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसकी वजह है कि टिकट कलेक्शन की तैयारियों को लेकर तुर्किए की कंपनी असिस गार्ड के अफसर अब इंदौर आ चुके हैं। तुर्किए की कंपनी एसिक्स इलेक्ट्रॉनिक्स की कंपनी को इंदौर भोपाल मेट्रो के ऑटोमेटिक फेयर (टिकट कलेक्शन) का ठेका मिलने का मामला गरमा गया है। यह ठेका कंपनी ने 186 करोड़ रुपए में दिया गया है। सालभर पहले कुछ स्वदेशी कंपनियों ने भी टेंडर भरे थे, लेकिन वे बाहर हो गए। नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। सवाल यह है कि सरकार इस कंपनी का ठेका निरस्त करती है यह फिर इसे ही काम देती है। इंदौर भोपाल मेट्रो के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन का ठेका देने के लिए मध्य प्रदेश मेट्रो कॉपोर्रेशन ने ठेके की न्यूनतम दर 230 करोड़ रुपए तय की थी, लेकिन तुर्किए की कंपनी ने 50 करोड़ रुपए कम का ऑफर देकर यह ठेका 186 करोड़ में हासिल किया।
तुर्किए की कंपनी मेट्रो का किराया तय कर रही
तुर्किए की कंपनी असिस गार्ड के पास इंदौर मेट्रो के टिकट कलेक्शन का ठेका है। वह किराया लेने की पूरी प्रणाली तय कर रही है और उसे मेट्रो कार्पोरेशन अमल में ला रहा है। मेट्रो जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के टिकट सिस्टम का ठेका तुर्किए की कंपनी के पास होना मेट्रो की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रहा है। टिकट कलेक्शन की तैयारियों को लेकर तुर्किए की कंपनी के अफसर इंदौर भी आ चुके हैं। इंदौर के चार मेट्रो स्टेशनों पर कंपनी सिस्टम भी लगा चुकी है। इंदौर में इस माह मेट्रो ट्रेन का संचालन सात किलोमीटर हिस्से में होगा। उसका किराया भी तय हो चुका है। तुर्किए की कंपनी ने ही टिकट फेयर सिस्टम तय किया है।
भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं जांच केबाद ठेका निरस्त करेंगे
तुर्किए की कंपनी को ठेके को लेकर मंत्री विजयवर्गीय ने सोमवार को सोशल मीडिया फ्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। जो भी भारत की संप्रभुता के विरुद्ध खड़ा होगा, वह चाहे कोई भी क्यों न हो, उसके साथ सहानुभूति या सहयोग असहनीय है। तुर्किए की कंपनी असिस गार्ड, जो ड्रोन निर्माण में संलग्न है, उस पर आरोप है कि उसके बनाए गए ड्रोन हाल ही में भारत विरोधी गतिविधियों में प्रयोग किए गए। जांच के बाद ठेका निरस्त कर दिया जाएगा विजयवर्गीय ने कहा कि गंभीर तथ्य यह है कि यही कंपनी वर्तमान में भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में डिजिटल प्रणाली के कार्य हेतु अनुबंधित है। इसके लिए अफसरों को तथ्यों की निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। यदि यह पाया जाता है कि कंपनी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारत विरोधी तत्वों से संबंध है अथवा इसके उत्पादों का उपयोग भारत की सुरक्षा के विरुद्ध हुआ है तो उससे अनुबंध खत्म किया जाएगा।