July 30, 2025
Spread the love
एमवाय अस्पताल में भर्ती कर्मचारी

सिटी टुडे, इंदौर। एमपी की आईटी सिटी इंदौर से इस वक्त की बड़ी सामने आई है। इंदौर में एक निजी कंपनी के 7 कर्मचारियों ने एक साथ जहर खा लिया है। जहर खाने से सभी कर्मचारियों की हालत नाजुक बनी हुई है। सभी का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। कंपनी ने सभी को जॉब से निकाल दिया था। इससे आहत होकर सभी ने एक साथ जहर खाकर जान देने की कोशिश की। इंदौर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इंदौर के परदेशीपुरा थाना अंतर्गत राजकुमार पुल के पास स्थित अजमेरा वेयर कम्पनी में गुरुवार सुबह अफरातफरी का माहौल बन गया, जब यहाँ पहुंचे सात कर्मचारियों ने कम्पनी प्रबंध्दक को बताया कि उन सभी ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। उन सभी की हालत नाजुक है। इससे पहले उन्होंने जमकर हंगामा भी किया और तोड़फोड़ भी की। हालांकि कर्मचारियों की हालत को देखते हुए प्रबंधन ने एम्बुलेंस की मदद से सभी सातों कर्मचारियों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया। सभी का इलादज जारी है। वहीं परदेशीपुरा थाना पुलिस पूरे मामले में जाँच की बात कह रही है।

दरअसल इंदौर के परदेशीपुरा थाना इलाके में अजमेरा वेयर नामक कम्पनी है। यहां किचन ट्रॉली और इसमें उपयोग होने वाली सामग्री का निर्माण होता है। यह कम्पनी पिछले कुछ माह से घाटे में चल रही थी। लिहाजा प्रबंधन ने यह उत्पाद पर रोक और कमी लगाने का निर्णय ले लिया था। इसके बाद यहां कार्यरत कुछ कर्मचारियों को दूसरी कम्पनी ट्रांसफर करने के सूचना दी थी। वहीं यह सभी कर्मचारी इसी कम्पनी में काम करना चाहते थे। इसीलिए दबाब भी बना रहे थे। वहीं प्रबंधन लगातार उन्हें समझने का प्रयास कर रहा था।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *