July 10, 2025
Spread the love

ग्वालियर में राजश्री गुटका पान मसाला पर आयकर विभाग की कार्रवाई 

  • पूरा कारोबार नगद में होने से मध्य प्रदेश में बड़े पैमाने पर की जाती है टैक्स चोरी
  • प्राथमिक जांच में ही करोड़ो की टैक्स चोरी आई सामने
  • 6 ठिकाने किए सील, पुलिस बल तैनात

सिटी टुडे। ग्वालियर में आयकर विभाग ने बड़े स्तर पर छापामार कार्रवाई की है। राजश्री पान मसाला कंपनी के 6 ठिकानों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई की गई है। करोड़ों की टैक्स चोरी की शिकायत मिली थी। उल्लेखनीय है कि पान मसाला का पूरा कारोबार नगद में होता है और मध्य प्रदेश में इससे पहले पड़े छापों में खुलासा हुआ है कि बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की जाती है। 

आयकर विभाग की टीम ने दाल बाजार कासिम खा के बड़े स्थित ऑफिस, हरिशंकर पुरम स्थित निवास और ट्रांसपोर्ट नगर में कंपनी के सभी ठिकानों को सील कर दिया है। किसी को अंदर जाने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। पुलिस फोर्स तैनात है। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में पुख्ता जानकारी मिली है कि करोड़ों की टैक्स चोरी की गई है। 

सबूत जुटाने के लिए आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छह ठिकानों पर कार्रवाई की है। समाचार लिखे जाने तक सभी ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाही चल रही थी। कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था और आयकर विभाग ने भी यह नहीं बताया है कि टैक्स चोरी मिली या नहीं, अगर मिली तो कितनी मिली। 

जश्न से पहले पहुंच गई आयकर की टीम

गुटखा कारोबारी राजू नगरियां हशिंकरपुर में रहता है। दो दिन बाद 18 जून को कारोबारी की विवाह वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जश्न की पूरी तैयारी की गई है। आयोजन में ग्वालियर के नामचीन लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। इन्ही तैयारियों के बीच आज अचानक छापामार कार्यवाही हो गई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *