August 3, 2025
Spread the love
शिकायत की प्रति

The VOB India नामक चैनल में कार्यरत कुछ लड़कियों ने एक लिखित कंप्लेन नोएडा के सेक्टर 58 थाने में दी है. इसमें चैनल के चेयरमैन सुभाष शर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक शर्मा, एंकर संगीता झा, जनरल मैनेजर अरनव भट्टाचार्य पर कई आरोप लगाए गए हैं.

लड़कियों ने उपरोक्त लोगों पर कई किस्म के शोषण का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता लड़कियों का कहना है कि इन्होंने जब चैनल से जुड़े उपरोक्त लोगों की बात नहीं मानी तो बात मनवाने के लिए बिना नोटिस चैनल में ताला डाल दिया. आरोप ये भी है कि लड़कियों को डराने धमकाने के लिए नोएडा सेक्टर 58 थाने की पुलिस को गुमराह करते हुए चैनल में ले जाया गया. पुलिस टीम असली स्थिति देखने के बाद प्रबंधन को वार्निंग देकर चली गई.

शिकायत में कहा गया है कि इन लोगों ने नोएडा के सेक्टर 63 में C10 नामक चैनल खोला था. वहां की लड़कियों ने जब पुलिस में शिकायत की तो वहां से सैकड़ों कर्मचारियों का वेतन खा कर भाग गए.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *