August 4, 2025
Spread the love

ग्वालियर में आज महातेजस न्यास द्वारा होटल तानसेन में आयोजित एक कार्यक्रम में नोएडा वा दिल्ली के आमंत्रित विद्वान रचनाकारों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नोएडा के साहित्यकार  डाक्टर संजीव कुमार वा राजधानी दिल्ली के अत्यंत सक्रिय व्यंग्यकार डाक्टर लालित्य ललित को काशीनाथ चतुर्वेदी सम्मान उनकी व्यंग्य रचनाओं के लिए प्रदान किया गया.जबकि संजीव कुमार को प्रोफेसर प्रकाश दीक्षित सम्मान दिया गया।

यह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कथाकार श्री महेश कटारे एवं अध्यक्ष अपर आयुक्त (आबकारी) सुपरिचित व्यंग्यकार श्री मुकेश नेमा ने संयुक्त तौर पर दिया। अतिथियों क स्वागत श्री प्रकाश नारायण शर्मा, राजहंस सेठ,प्रदीप मांडरे और सुधीर कुशवाहा ने किया। अतिथि परिचय न्यास की। और से राकेश अचल ने दिया। उन्होंने बताया कि  महातेजस न्यास ने इसी वर्ष प्रोफेसर प्रकाश दीक्षित और पत्रकार काशीनाथ चतुर्वेदी सम्मान देने क निर्णय किया है।

 मुख्य अतिथि महेश कटारे ने दोनों विद्वानों को बधाई देते हुए न्यास की पहल को सराहा। इंडिया नेट बुक्स के सीएमडी डॉ संजीव कुमार ने ग्वालियर अंचल के लेखकों को  नये विषयों पर लिखने का आग्रह किया ।

इस मौके पर स्थानीय साहित्यकार श्रीमती रश्मि चौधरी प्रभास के कविता संग्रह’छज्जे के फूल ‘ का लोकार्पण भी किया गया। किस्सा कोताह के संपादक ए असफल ने पुस्तक पर वक्तव्य दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रश्मि चौधरी प्रभास ने किया।

समारोह में  शहर के प्रमुख लोगों के अलावा बौद्धिक वर्ग की खासी उपस्थिति देखी गई ।जिसमें  डॉ अशोक शर्मा , पवन करण, अतुल अजनबी, आमिर फारुकी,,प्रभात रंजन उपाध्याय, डॉ बृजेश शर्मा,,अमित चितवन, कुलदीप सेंगर, र्प्रोफेसर उर्मिला तोमर,प्रोफेसर राजरानी शर्मा ,पवन करण प्रमुख थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *