July 15, 2025
Spread the love

 

आज जब पूरे देश में मंदिर मस्जिद का मामला गरमाया हुआ है तब हम भी आपका ध्यान मुरैना जिले के विश्व प्रसिद्ध  एँती शनि महाराज मंदिर के प्रवेश द्वार मात्र 300 कदम की दूरी पर मुगलकालीन हनुमान जी का पौडे सरकार  मंदिर के दर्शन करने के अ्वसर हमारी टीम को  पुजारी शिवदास  के मुताबिक इस मंदिर का सबँध मुगलकालीन से पहले का है भूगर्भ से ही निकले इस अवस्था में हनुमान जी का मंदिर जो 2008 तक जीर्ण शीर्ण अवस्था में था उसका वर्तमान स्वरूप पौडे सरकार हनुमान जी के भगत मुरैना के तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने अपनी ग्वालियर के कार्यकाल के दौरान करवाया है उसी प्रांगण में प्राचीन शिव जी का मँदिर का भी  वर्तमान स्वरूप मुरैना के तत्कालीन एसपी वर्तमान में उज्जैन आईजी संतोष कुमार सिंह के प्रयासों से सुधार हूआ बाहर से आए कई भक्तों ने सिटी टुडे को बताया इस मंदिर की अपनी एक अलग अहमियत है परंतु मंदिर के पुजारी शिवदास महाराज 9754276940 ने   बताया की देश में बहुत कम ऐसे मंदिर हैं जो सीधे सूर्य भगवान की किरणों से जुड़े हनुमान जी के मँदिर है परंतु दुखी मन से उन्होंने यह भी बताया इसी प्रांगण में मुगलकालीन मुगल शासकों द्वारा नष्ट किया गया भगवान श्री विष्णु जी का मंदिर आज भी खंडहर का स्वरूप लिए हुए हैं पुजारी के मुताबिक इस खंडहर के नीचे कई मुगलकालीन प्राचीन मूर्तियां पूजा योग्य दबी हुई है साथ ही कई खंडित मूर्तियां हमारे संवाददाता ने स्वयं वहां विखरी देखी ऐसा नहीं कि   ऐँती शनि महाराज के दर्शन करने श्रद्धालु नहीं आते बल्कि देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं फिर भी कुछ ही दूरी पर मुगलकालीन श्री विष्णु भगवान जी का मंदिर जो खंडहर का रूप ले चुका है उस पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी राजनेता सामाजिक कार्यकर्ता की निगाह नहीं पड़ती.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *