कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा पेयजल, गेहूॅ उपार्जन, एडॉप्ट ऑगनबाड़ी, खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की जानकारी लेते हुए ई पीएचई को निर्देश दिए कि पेयजल संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर प्राथमिकता से निराकरण कराएं।
कलेक्टर श्री दुबे ने हैण्डपम्प खराब होने सहित पेयजल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु गठित टीमों की जानकारी लेते हुए और अधिक टीमों का गठन करने के निर्देश दिए जिससे कि हैण्डपम्प खराब होने की सूचना प्राप्त होते ही शीघ्रता से सुधारे जा सके। उन्होंने गेहूॅ उपार्जन तथा किसानों के भुगतान की भी जानकारी लेते हुए शेष रह गए किसानों का भुगतान कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विकास और निर्माण कार्यो पर भी चर्चा करते हुए उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले की एडॉप्ट ऑगनबाड़ियों की जानकारी लेते हुए कहा कि सभी अधिकारी, गोद ली गई ऑगनबाड़ियों का नियमित निरीक्षण करें। बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में कुल 1858 ऑगनबाड़ी गोद ली गई हैं। इसके साथ ही कलेक्टर श्री दुबे द्वारा खाद्यान्न वितरण, पीएम आवास योजना, आयुष्मान योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए सभी पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी रायसेन, एसडीएम श्री एलके खरे सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।