July 15, 2025
Spread the love

गुना. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना के उमरी गांव में उन्होंने 800 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कराया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ बताया. उन्होंने कहा- मैं जब ऊर्जा मंत्री था तो मैंने नियमों को ताक पर रखकर गुना जिले के लिए ज्यादा से ज्यादा योजनाएं स्वीकृत कराईं, ताकि क्षेत्र की जनता को योजनाओं से लाभ ज्यादा से ज्यादा मिले. गौरतलब है कि सिंधिया गुना के दो दिन के दौरे पर हैं. वे यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और आने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद वे आरोन में पुलिस हत्याकांड में शहीद हुए नीरज भार्गव के निवास पर पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. केंद्रीय मंत्री ने शहीद की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन किए अर्पित किए और कहा कि मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं. सरकार हमेशा परिवार के साथ खड़ी है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने गुना पुलिसकर्मी हत्याकांड पर मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि हमारे जांबाज सिपाहियों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए. मैं मध्य प्रदेश पुलिस को सलाम करता हूं. उनसे जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह और विधायक जयवर्धन सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं वह दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते. पूर्व मुख्यमंत्री और विधायक के फोटो उनके साथ देखे गए हैं और पुलिस जांच कर रही है. मैं फोटो की राजनीति नहीं करता. जिन लोगों के साथ आरोपियों के फोटो देखे गए हैं वह लोग अब जनता को जवाब दें. चाहे वह कांग्रेस विधायक हो या पूर्व मुख्यमंत्री.

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *