July 29, 2025
Spread the love

रविदास जयंती के मौके पर ग्वालियर चंबल अंचल में दलित मतों को साधने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ताकत झोंकी है। दोनों दलों के तमाम बड़े नेता ग्वालियर चंबल अंचल में डेरा डाले हैं। इसी कड़ी में संत रविदास जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा जो लोग अपने आप को जोड़ने में सक्षम नहीं है वह भारत को क्या जोड़ेंगे। जब राहुल गांधी की यात्रा चलती थी तो सब के सब साथ चलते थे लेकिन जैसे ही यात्रा खत्म हुई सब के सब एक दूसरे पर वार करने लगे हैं। यही असलियत है कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा की।

कमलनाथ, दिग्विजय सिंह को बताया अतिथि

सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ जी और दिग्विजय सिंह ग्वालियर आए हैं। उनका स्वागत है क्योंकि ग्वालियर का बहुत पुराना इतिहास रहा है कि अतिथियों का स्वागत किया जाता है। कमलनाथ ग्वालियर के अतिथि है और उनका स्वागत जरूर होना चाहिए। अतिथि अतिथि होता है मुझे कहने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री ने समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया है। पीएम मोदी और भाजपा का हमेशा यही मकसद रहा है। देश के संत समाज को जोड़ने का अगर किसी का धेय है तो वह प्रधानमंत्री मोदी का है। 

सिंधिया ने कराया कन्या भोज

संत रविदास जयंती के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया संत रविदास मंदिर पहुंचे और वहां कन्याओं को भोजन कराया। सिंधिया एयरपोर्ट से जयविलास पैलेस होते हुए सीधे लक्ष्मण तलैया स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। सिंधिया ने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का शुभारंभ भी किया। यात्रा का नेतृत्व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कर रहे हैं। वह इस यात्रा के जरिये क्षेत्र के विकास कार्यों की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो चुनावी सिगुफा छोड़ा है यह यात्रा उसकी हवा निकालने का काम करेगी। 

दलित मतों पर नजरें

उल्लेखनीय है कि चुनावी साल में भाजपा और कांग्रेस दोनों की नजरें दलित मतों पर हैं। यही वजह है कि संत रविदास जयंती के मौके पर भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेताओं ने ग्वालियर में डेरा डाल दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत तमाम बड़े नेता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह समेत तमाम दिग्गजों ने भी कार्यक्रम आयोजित किये हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *