
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि यूपी जल्द ही सर्वाधिक घरेलू उड़ानों वाला नम्बर एक राज्य होगा। नागरिक उड्डयन मंत्री शनिवार को वैश्विक निवेश सम्मेलन के दौरान आयोजित सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी ने देश-प्रदेश का कायाकल्प किया है। यूपी में जहां पहले दो एयरपोर्ट थे अब नौ संचालित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय 10 एयरपोर्ट निर्माणाधीन हैं। दो एयरपोर्ट के लिए जमीनें देखी जा रही हैं। जल्द ही यूपी में 21 एयरपोर्ट हो जाएंगे। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि अयोध्या, काशी और मथुरा की इस भूमि ने हमेशा से भारत को नई राह दिखाई है। नागरिक उड्डयन सेक्टर के निवेशकों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने यूपी को निवेश के लिए सबसे अनुकूल स्थान बताया। कहा कि छह साल में यूपी में जिस तरह से कार्य हुआ, वो सभी को चौंका रहा है। रोड कनेक्टिविटी की बात हो या सिविल एविएशन की, यूपी ने हर क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है।
सत्र के दौरान मुख्यमंत्री का वीडियो सन्देश भी प्रसारित किया गया। उन्होंने निवेशकों से कहा कि उत्तर प्रदेश 6 वर्ष में गुड गवर्नेंस का सबसे बड़ा मिसाल है। यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर भी अग्रसर है। सत्र के दौरान तीन एमओयू का आदान प्रदान हुआ।
इस मौके पर अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल, वाई आई एपी एल के चेयरमैन डेनियल ब्रिचर, एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह, बेल्जियम के पूर्व उप प्रधानमंत्री व यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक के वाइस प्रेसिडेंट और यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य क्रिस पीटर, सीएपीए इंडिया के सीईओ कपिल कौल ने भी संबोधित किया।
सबसे अधिक वाराणसी में 20 फीसदी ने किया ‘डिजी यात्रा’ का प्रयोग
आने वाला समय यात्रियों के लिए और सहूलियत का होगा। इसके लिए तीन एयरपोर्ट पर ‘डिजी यात्रा’ सेवा का पायलट प्रोजेक्ट चल रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इनमें से एक वाराणसी एयरपोर्ट है जहां 20 फीसदी यात्रियों ने इसका प्रयोग किया। इस प्रणाली में यात्री को कहीं आधार, बोर्डिंग पास दिखाने की जरूरत नहीं है। जिन यात्रियों का विवरण है उनका चेहरा ही एंट्री पास होगा। बेरोकटोक वे एयरपोर्ट के गेट, चेक-इन काउंटर से होते हुए विमान तक पहुंच सकते हैं।
आम लोगों का विमान में उड़ने का सपना पूरा हो रहा है- नंद गोपाल नंदी
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिविल एविएशन का क्षेत्र असीम संभावनाओं वाला है। आने वाले समय में प्रदेश में 16 घरेलू और 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे। करोड़ों लोगों का आकाश में उड़ने का सपना साकार हुआ है।
खाली जेब के सहारे पूरा किया आकासा एयरलाइंस का सपना
आकासा एयर की ऑपरेशनल हेड नीतू खत्री ने बताया कि किस तरह कुछ दोस्तों ने एक एयरलाइंस का ख्वाब संजोया। उसको साकार भी किया। उन्होंने बताया कि 2020 में हम पांच दोस्तों ने मिलकर एयरलाइंस के बारे में सोचा। उसमें एक मित्र जेट एयरवेज के पूर्व प्रमुख थे। हमारे पास पैसे नहीं थे लेकिन बेहतर प्लानिंग थी। यह प्लानिंग जब एयरक्राफ्ट निमार्ता को दिखाई तो उनको एक बार में ही पसंद आ गई। इसी बीच राकेश झुनझुनवाला ने आर्थिक सहयोग दिया।