
अब राजा राणा भीम सिंह के नाम से पहचानी जाएगी गोहद कृषि उपज मंडी
10 करोड़ की राशि से मंडी प्रांगण का होगा विकास
कोई भी अधिकारी-कर्मचारी किसानों के साथ अन्याय करता पाया गया तो दंडित किया जाएगा

सिटी टुडे। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल आज अल्पप्रवास पर जब ग्वालियर आए तो कुछ समय के लिए सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर ए.एस.भल्ला संचालक सहारा हॉस्पिटल के निवास पर उनकी बड़ी भाभी के दुखद निधन पर शोक संवेदना करने पहुंचे, ज्ञात हो कि श्री पटेल तथा भल्ला के प्रगाढ़ पारिवारिक संबंध हैं।
इसके पूर्व श्री पटेल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोहद कृषि उपज मंडी के निरीक्षण करने पहुंचे थे जहां पर हजारों की संख्या में किसानों द्वारा श्री पटेल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि अब गोहद कृषि उपज मंडी का नाम गोहद के पूर्व राजा राणा भीम सिंह के नाम से होगा तथा मंडी प्रांगण के विकास के लिए राज्य शासन की तरफ से ₹10 करोड़ की राशि जल्दी ही आवंटित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।
इस अवसर पर अंचल के जाट समुदाय में काफी उत्साह व्यक्त कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा कृषि मंत्री कमल पटेल को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उल्लेखनीय है कि राजनीतिक रूप से विशेष महत्व रखने वाले जाट समाज द्वारा ग्वालियर चंबल अंचल में 5 विधानसभा क्षेत्रों को प्रभावित करते हुए निर्णायक भूमिका निभाई जाती है। श्री कमल पटेल स्वयं जाट समुदाय से होने के कारण अंचल के जाट समुदाय की वर्षों पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए श्री पटेल ने जब घोषणा की तो कार्यक्रम में उपस्थित जाट समुदाय ने शिवराज सिंह जिंदाबाद भाजपा जिंदाबाद के नारों से अपना हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री कमल पटेल ने सिटी टुडे के प्रबंध संपादक गुरशरण सिंह आहलुवालिया से विशेष चर्चा के दौरान कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने समाज के अंतिम छोर के जरूरतमंद लोगों की जन्म से मृत्यु तक मदद करने का जो बीड़ा उठाया था उसका धरातल पर बहुत असर पड़ रहा है लाडली लक्ष्मी हो या लाडली बहना के अलावा जितने विकास कार्य प्रदेश में होने के साथ साथ किसानों तथा आम जनमानस के लिए नागरिक सुविधाएं प्रत्येक क्षेत्र में उपलब्ध करवाने वाले उत्तर भारत मे मध्य प्रदेश राज्य प्रथम पायदान पर आता है। मतदाता कांग्रेस के दुष्प्रचार से प्रभावित नहीं है बल्कि उत्साह से विधानसभा चुनाव का इंतजार कर प्रचंड बहुमत से एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएगा परंतु कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में अन्य चुनाव की तुलना में थोड़ी और अधिक उत्साह एवं मेहनत के साथ काम करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की रीड की हड्डी है।
श्री कमल पटेल ने कहा कि कृषि उपज मंडी समितियों के अलावा संभागीय सचिव की भी कुछ शिकायतें किसानों से जरूर मिली है हम जांच करवा रहे हैं छोटा बड़ा कोई भी अधिकारी अगर किसानों के साथ अन्याय करता पाया गया तो उसे कठोर उसे दंडित किया जाएगा।