August 5, 2025
Spread the love

 

रायसेन में 25 तथा 26 मई को लगेगा जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला
कलेक्टर ने स्वास्थ्य मेला आयोजन के संबंध में दिए दिशा-निर्देश


रायसेन – कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे द्वारा रायसेन में 25 तथा 26 मई को दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजन के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद और गरीबों को एक ही स्थान पर स्वास्थ्य सुविधाएं तथा उपचार उपलब्ध कराना है। इस स्वास्थ्य मेला आयोजन का सम्पूर्ण जिले में प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस स्वास्थ्य मेले में शामिल होकर लाभ ले सकें।
कलेक्टर श्री दुबे ने स्वास्थ्य मेले में आने वाले मरीजों तथा उनके परिजनों के लिए समुचित इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सकों के लिए भी बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी और तामपान के दृष्टि पेयजल, जॉच तथा उपचार व्यवस्था, बैठक व्यवस्था सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही इमरजेंसी की स्थिति में डॉक्टर्स की टीम अलग से रहे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शहवाल, अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया तथा जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा भी उपस्थित थे।
बैठक में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि इस जिला स्तरीय स्वास्थ्य मेले में स्क्रीनिंग, चिकित्सकीय परामर्श, प्रारंभिक उपचार के साथ पैथोलॉजी जॉच, डायग्नोजिस्ट सुविधाएं, रिफरल व फॉलोअप सेवाएं सुलभता से निःशुल्क उपलब्ध होगी। इस स्वास्थ्य मेले में जिले के चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य अमले के साथ ही भोपाल के निजी अस्पतालों के चिकित्सक भी निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा उपचार करेंगे। बैठक में एसडीएम श्री एलके खरे, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री दीपक संकत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*सम्पूर्ण समाचारो के लिए न्याय क्षेत्र भोपाल होगा समाचार का माध्यम मध्य प्रदेश जनसम्पर्क है

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *