
सिटी टुडे। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एससी-एसटी-ओबीसी के बाद अब ब्राह्मण समाज भी कमर कस मैदान में आ गया है इसी के मद्देनजर भोपाल में ब्राह्मण समाज ने जून में महाकुंभ हुंकार का आयोजन करने का फैसला किया है। हुंकार को गैर राजनीतिक बताया जा रहा है जिसमें दस लाख ब्राह्मण समाज के लोगों के जमा होने का दावा किया गया है। पढ़िये आयोजन के लिए कहां हुई बैठक और क्या-क्या होंगी मांगें।
मध्य प्रदेश ब्राह्मण समाज की बैठक भोपाल में गुफा मंदिर के मानस भवन में हुई जिसमें समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें फैसला किया गया कि चार जून को भोपाल ब्राह्मण समाज महाकुंभ का आयोजन करेगा जिसमें दस लाख लोगों के आने का दावा किया गया है। इस महाकुंभ हुंकार में सभी लोग संकल्प लेंगे जिसमें समाज की 11 सूत्रीय मांगों पर एकजुटता का परिचय दिया जाएगा।
पुजारियों के मानदेय से लेकर एट्रोसिटी एक्ट की मांगें
बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने एक राय होकर फैसला किया कि महाकुंभ हुंकार के माध्यम से सरकार तक पुजारियों के मानदेय को पांच हजार से 10 हजार करने, मठ-मंदिरों से लगी जमीनों को सरकार अधिग्रहण मुक्त करे, एट्रोसिटी एक्ट में बिना जांच के गिरफ्तारी का प्रावधान समाप्त करने और ब्राह्मण आयोग का गठन किए जाने जैसी 11 मांगों को पहुंचाया जाएगा। बैठक में यह साफ किया गया कि ब्राह्मण समाज किसी सरकार के विरोध में नहीं है और न ही किसी के समर्थन में है लेकिन उनकी मांगों को मनवाने के लिए वे सरकार से मांग करने जा रहे हैं।