August 5, 2025
Spread the love

किसानों के खेतों में खड़ी फसल पानी न मिलने के कारण सूखने की कगार पर है फसलों को सूखता देख हैरान परेशान किसान बिजली और पानी के लिए मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे से लेकर शासन प्रशासन तक गुहार लगा रहे हैं हालांकि सिटी टुडे के प्रयास स्वरूप CM शिवराज सिंह ने भी राहत देते हुए जनहित में बिजली आपूर्ति के लिए अन्य राज्यों से बिजली खरीदने के प्रस्ताव पर हामी भर दी है जिससे सिंचाई के लिए कृषकों को बिजली मुहैया कराई जा सके। वर्तमान में सभी जगह प्रदर्शनों का दौर जारी है। आज भी भितरवार अनुविभाग के एक दर्जन से अधिक गांव के किसानों ने विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। सभी किसान सिंचाई के लिए लाइट न मिलने की समस्या से परेशान थे।

उल्लेखनीय है कि इस समय खेतों में खड़ी फसल को पानी की बहुत आवश्यकता है। इस समय न तो बारिश हो रही है, न ही नहरों में पानी आ रहा। यही कारण हैं कि किसानों को बिजली विभाग का सहारा है। ग्रामीण अंचल में किसानों को पर्याप्त लाइट नहीं मिल पा रही है। जिसके चलते उनकी मोटर भी नहीं चल पा रही है। प्रदर्शन के इसी क्रम में आज भितरवार अनुविभाग के बसई, बामरोल, देवगढ़, मोहनगढ़, सांखनी सहित एक दर्जन से अधिक गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने विद्युत मंडल कार्यालय भितरवार का घेराव कर दिया। किसान रामवीर, रघुवीर, श्याम सिंह का कहना था कि ऊर्जा मंत्री कहते है कि गाँव में 10 घण्टे की बजाए अब 7 घण्टे बिजली देंगे ममंत्री जी अनुरोध करते है कि गांव में आकर देखें असल मे किसान को मात्र दो-दो घंटे लाइट मिल पा रही है। जिससे मोटर भी नहीं चल रही और हमारी फसल सूखने की कगार पर पहुंच चुकी है।

कई बार अधिकारियों से कह दिया पर कोई भी समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ। अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो हमारी फसले सूख जाएंगी और हमारे सामने भुखमरी का संकट पैदा होगा। जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा। इस दौरान किसानों ने लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। बिजली विभाग के AE विजय सिंह चौहान पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। उनका कहना था कि किसानों को किसी भी तरह से परेशान नहीं होने दिया जाएगा। व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया जा रहा हैं।

भारतीय किसान यूनियन कल देगी कलेक्टर ग्वालियर को ज्ञापन देंगे 2 दिन का अल्टीमेटम

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के चम्बल सम्भाग के किसान नेता मालिक सिंह विर्क ने बताया कि
के समस्त जिलेभर अधिकाधिक संख्या में कल लाइट की समस्या को लेकर ग्वालियर कलेक्टर साब को ज्ञापन सोपा जाएगा और 2 दिन का समय दिया जाएगा कुछ समय के लिए धरना प्रदर्शन भी होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *