August 24, 2025
Spread the love

सिटी टुडे। ग्वालियर में आज गुर्जर महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में जिले के ग्रामीण क्षेत्र के अलावा जिले से बाहर से आए गुर्जर समाज के लोग फूलबाग मैदान में जुटे जिसके बाद ज्ञापन देने इन लोगों के कलेक्ट्रेट का रूख किया लेकिन वहाँ पर जमकर शक्ति प्रदर्शन किया,  पुलिस ने प्रदर्शन को देखते हुए बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट के गेट पर रोक दिया, कलेक्टर एसपी सहित सभी अधिकारी मौके पर मौजूद थे, पुलिस के आला अधिकारी जब गुर्जर समाज के लोगों से बात कर रहे थे तभी कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, नारेबाजी करने लगे, बैरिकेड तोड़ दिए और कलेक्ट्रेट पर घुस गए और पत्थर फेंकने लगे,  पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पुलिस से ही मारपीट और धक्का मुक्की शुरू कर दी , हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया।

समाज की मांगों को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने आज फूलबाग मैदान पर गुर्जर महाकुंभ का आयोजन किया , हजारों की संख्या में कई राज्यों से इसमें गुर्जर समाज के लोग जुटे, फुबाग पर सभा करने के दौरान इन लोगों ने चौराहे पर चक्काजाम किया और पुलिस की गाड़ी तोड़ दी पुलिस ने इन्हें यहाँ समझाइश देकर शांत करा दिया। ऐसा दिखाई पड़ रहा था जैसे मानो सबकुछ सुनियोजित हो व 2 अप्रैल 2018 को हुई हिंसा का चित्रण एकबार फिर दोहराया जा रहा हो।

शाम के समय यो लोग कलेक्ट्रेट पहुँच गए बिना पूर्व सूचना के पहुँचने के बावजूद पुलिस और प्रशासन ने इनसे ज्ञापन लेने की व्यवस्था की और कलक्ट्रेट के गुट पर बैरिकेड्स लगाकर उन्हें नीचे ही रोकने का प्रयास किया, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल भी वहां मौजूद थे।

पुलिस से धक्का मुक्की और मारपीट

एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा और अन्य आला अधिकारी प्रदर्शनकारियों से बात कर रहे थे तभी हंगामा शुरू हो गया , भीड़ ने नारे लगाने शुरू कर दिए धक्का मुक्की शुरू हो गई, पुलिस के अधिकारियों पर हावी होने लगे उनके साथ मारपीट शुर कर दी और फिर बैरिकेड्स तोड़कर कलेक्ट्रेट की तरफ बढ़ गए, पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गुर्जर समाज के लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।

कलेक्टर-कमिश्नर-एसपी-तहसीलदार तक के वाहन तोड़े

देखते ही देखते वहां कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार, सीएसपी, मीडिया के वाहन और अन्य लोगों के वाहनों पर बड़े  बड़े पत्थर बरसने लगे , हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस हंगामे में कई पुलिसकर्मियों को चोट आई, करीब एक सैकड़ा गाड़ियों एक शीशे फूट गए।

उपद्रवियों पर होगी कड़ी कार्रवाई 

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि हमने इन्हें सामाजिक कार्य करने के लिए स्थान दिया , इनकी बात सुनने के लिए यहाँ आये लेकिन इनका ये तरीका स्वीकार नहीं है इनपर कड़ी कार्रवाई होगी , एसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा अनुमति के बावजूद कलेक्टर साहब इनका ज्ञापन ले रहे थे ये पुलिस पर ही हमलावर हो गए पत्थर फेंकने लगे, सीसीटीवी देखकर उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *