May 18, 2025
Spread the love

सिटी टुडे। भारतीय जनता पार्टी द्वारा दो सूचियां जारी कर 78 प्रत्याशियों की घोषणा कर दिए जाने के बाद अब कांग्रेस ने भी अपनी सूची को अंतिम रूप दे दिया है महज जारी किया जाना शेष है। कॉंग्रेसी सूत्रों अनुसार जन आक्रोश यात्रा के समापन के तत्काल बाद 90 से अधिक प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी उसमें अधिकतर वर्तमान विधायकों के अलावा कुछ नए चेहरे भी होंगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार शिवपुरी जिले की 5 सीटों में से पिछोर से केपी सिंह कक्काजू, करैरा से प्रागीलाल जाटव, पोहरी से कैलाश कुशवाहा का नाम तय है तो वहीं कोलारस से तीन दावेदारों के पैनल में शामिल रामकुमार सिंह यादव, बैजनाथ सिंह यादव, जितेंद्र जैन उर्फ गोटू अपना टिकट पक्का करने की पुरजोर कोशिश कर रहे है।

दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, अशोक सिंह, प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के ऊपर बैजनाथ सिंह यादव के लिए दबाव बनाए हुए हैं। सिटी टुडे को प्राप्त जानकारी अनुसार बैजनाथ सिंह यादव कांग्रेस प्रत्याशी तय माना जा रहा है। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से दलबदलू वीरेंद्र रघुवंशी तथा कांग्रेस नेता गणेश गौतम के पैनल में से एक की घोषणा होना बाकी है। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी जिले की 5 विधानसभा पर कांग्रेस द्वारा 3 सीटों पर पिछड़ा वर्ग, 1 सीट पर ठाकुर तथा 1 सीट पर अनुसूचित जाति का प्रत्याशी बनाया गया तो ब्राह्मण समाज का कोई भी प्रत्याशी न बनाए जाने से इसका मतदान पर विपरीत असर पड़ सकता है।
दूसरी और गणेश गौतम ने इन अफवाहों का खंडन किया कि मैं भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश ले रहा हूं उनका कहना है मेरी मातृ संस्था कांग्रेस है मैं आजीवन कांग्रेस में रहूंगा परंतु मेरे विरोधियों द्वारा जानबूझकर अफवाह फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने का प्रयास किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी अनुसार श्योपुर से बाबू जण्डैल सिंह, विजयपुर से रामनिवास रावत ही कांग्रेस प्रत्याशी होंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *