
सिटी टुडे। आज 1 मार्च को ग्वालियर में मिर्ची बाबा ने ग्वालियर में अप्रैल महीने में होने जा रहे लक्षचंडी महायज्ञ के संदर्भ में स्थानीय मीडिया से मुखातिब होते हुए। इस दौरान पत्रकार वार्ता में बाबा के समक्ष ग्वालियर के मंझे हुए पत्रकारों ने राजनीतिक जीवन से जुड़े प्रश्न आरंभ किए तो बेबाक अंदाज में मिर्ची बाबा उत्तर देते रहे लेकिन जैसे ही प्रश्न आया कि क्या अब दिग्विजय सिंह से आपका मोह भंग हो गया है तो मिर्ची बाबा एकदम से तिलमिला उठे और उत्तेजनावश पत्रकारों को ही ललकारते हुए बोले कि लिख सको तो लिख देना वरना मैं समझूंगा कि पत्रकार की कलम में दम नहीं है।
दरअसल बाबा यहां ग्वालियर में होने जा रहे महायज्ञ की जानकारी देने के बहाने मीडिया के लोगों से मुखातिब हुए और महायज्ञ की बात करने से पहले ही राजनीति पर चर्चा कर बैठे पत्रकार भाई तरकश में सवालों के बाण लिए बैठे ही थे और जैसे ही पूछा गया कि बाबा क्या दिग्विजय सिंह से आपका मोह भंग हो गया है बाबा एकदम तिलमिला गए और पत्रकारों को ललकारते हुए बोले कि हां, राजा धर्म विरोधी है।
लक्षचंडी महायज्ञ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि पहली बार भारत की पावन भूमि पर होने जा रहा है। यज्ञों का महाकुंभ। गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर में श्री श्री 1008 कुंडी लक्षचंडी महायज्ञ का आयोजन होगा जो कि 14 से 21 अप्रैल तक होगा। यह यज्ञ ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा। आज इसका भूमि पूजन हुआ। जिसके संचालक वे स्वयं श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यनंद गिरि उर्फ मिर्ची बाबा है एवं इसमे मुख्य कार्यकर्ता ग्वालियर के उद्योगपति मुकेश अग्रवाल एवं आरएसएस के मोहन भागवत जी प्रमुख रहेंगे। इस महायज्ञ में 11 हजार ब्राह्मण यज्ञ करेंगे और 150 टन शुद्ध देसी गाय का देसी घी की आहुति दी जाएगी।
