December 23, 2024
Spread the love

श्योपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को श्योपुर जिले में रोड शो एवं सभाओं में भाजपा प्रत्याशी दुर्गा लाल विजय और बाबू लाल मेवरा के लिए जनसमर्थन माँगा ।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने सम्बोधन में कहा की आज श्योपुर के लिए ऐतीहासिक मौक़ा है आज हम माननीय गृह मंत्री जी को सुनने आए है । मैं आपसे एक ही निवेदन करना चाहता हूँ इस कमल के फूल ने पिछले 18 वर्ष इस श्योपुर ज़िले के विकास और प्रगति में एक नया इतिहास रचा है , चाहे यहाँ पॉलिटेक्निक की बात करें, केंद्रीय विधालय की बात करें आम जनता को एक लम्बा सपना था ग्वालियर से श्योपुर से कोटा , माधव महाराज के द्वारा स्थापित किया हुआ। इसके साथ ही नेरोगेज ट्रेन को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने का मेरे साथी मँत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी ने उस सपने को साकार करके दिखाया है। और उसी के साथ हमारे शयोपुर आज विश्व पटल के नक़्शे में आ गया ।

प्रधानमंत्री जी ने पिछले वर्ष चीते ला दिए । और उसी साथ नरेंद्र सिंह के साथ मिलकर 170 करोड का नैरोगेज इरिगेशन प्रोजेक्ट, 415 का बुझनी डैम और उसी के साथ 207 करोड़ का मेडिकल कालेज और सबसे महत्वपूर्ण मैं धन्यवाद देता हूँ शिवराज जी को मेरे पूज्य पिताजी के नाम पर माधव राव सिंधिया वृहद् सिंचाई परियोजना 6 हज़ार 600 करोड़ की डेढ़ लाख हेक्टेर भूमि सिंचित होगी । क़ूनो नदी से मेरे शयोपुर ज़िले को पानी मिलेगा ।

कमलनाथ और दिग्विजय पर हमला किया
अपने सम्बोधन में केंद्रीय मंत्री ने जनता के सामने भाजपा के द्वारा शयोपुर में किए कामों को याद दिलाकर पूछा , “ एक प्रश्न है तो ये सब विकास कार्य अगर कमल के फूल के निशान ने किया है तो उधर की जोड़ी “ बड़े भाई और छोटे भाई ने एक तिनका शयोपुर के लिए नहीं किया है । तो आपके दो प्रत्याशी दुर्गा लाल तथा बाबूलाल आपके सामने खड़े है उन्हें ठका ठक वोट देकर विजय बनाना है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *