
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार शाम को ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने इंटक मैदान से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह तोमर के समर्थन में सभा को संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सबसे पहले मैं ऐतिहासिक भूमि ग्वालियर के सभी लोगों को प्रणाम करता हूं। ग्वालियर महापुरुषों की भूमि है। बीजेपी के लिए ग्वालियर किसी काशी से कम नहीं है। यह हमारी राजमाता विजयराजे सिंधिया जी की भूमि है, स्वर्ग अटल बिहारी वाजपेई जी की भूमि है।

उन्होंने कहा कि शहर को यूनेस्को ने सिटी ऑफ म्यूजिक का स्टेटस दिया है। ग्वालियर घराने ने भारतीय संगीत में कई राग रागनी जोड़ने का काम किया है। आप जब 17 तारीख को कमल के निशान के सामने बटन दबाए तब यह मत सोचना की प्रद्युमन सिंह तोमर को जिताने के लिए वोट डाल रहे हैं। आपका एक वोट मध्य प्रदेश और भारत का भविष्य सुरक्षित करने का काम करेगा। एक बार फिर मोदी सरकार को बनाने का काम करेगा। मोदी जी को तीसरा मौका दे दीजिए। भारत को पांचवी से तीसरी अर्थव्यवस्था बना देंगे। भारत दुनिया का तीसरे नंबर का स्टार्टअप का केंद्र बन चुका है और हर मामले में आगे बढ़ रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ग्वालियर वालों मुझे बताओ कि कश्मीर भारत का हिस्सा है या नहीं। मोदी जी ने 370 को 5 अगस्त 2019 को हटा कर दिखा दिया। कांग्रेस कहती थी कि खून की नदियां बह जाएगी, लेकिन एक कंकड़ फेंकने की भी हिम्मत किसी ने नहीं की। पुलवामा अटैक का बदला हमने सर्जिकल अटैक करके लिया। आज भारत के वसुदेव कुटुंबकम के मंत्र को दुनिया देख रही है। एमपी बंटाधार की सरकार में बीमारू राज्य था, आज मजबूत बन चुका है। कांग्रेस पार्टी परिवारवादी पार्टी है। सोनिया गांधी अपने बेटे प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और कमलनाथ जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो दिग्विजय सिंह भी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते है, जो बेटों का कल्याण करना चाहते हो और वह ग्वालियर और प्रदेश का कल्याण कर सकते हैं क्या ? प्रदेश का कल्याण सिर्फ और सिर्फ बीजेपी सरकार कर सकती है।

सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सरदार पटेल से अमित शाह की तुलना की। कहा कि भारत को सशक्त बनाने का काम अमित शाह जी ने किया है। कोरोना काल का वक्त निकाल दिया जाए तो हमारे 15 महीने का वक्त देखें तो हमने वह काम करके दिखाया जो कांग्रेस की 55 साल की सरकार ने नहीं करा था। कांग्रेस की जो सरकार आई थी उसमें मैं भी प्रचार के लिए जाता था। हमने सोचा था 15 साल की बीजेपी की लकीर थी उस लकीर को हम पार कर जाएंगे। लेकिन जब वह सरकार बनी तब जनता के लिए नहीं बनी, विकास के लिए नहीं बनी, वह सरकार सिर्फ केवल “छोटे भाई और बड़े भाई” के लिए बनी।
उन्होंने कहा कि, जब इस जोड़ी के पास ग्वालियर के विकास के लिए जाते थे, तब इस जोड़ी के पास न जनता के लिए समय, न विधायक के लिए और न मंत्री के लिए समय दिया। दरवाजे से बोल दिया जाता था चलो चलो, तो मध्य प्रदेश की सरकार को जनता ने कह दिया चलो चलो। हमारी 3 साल की सरकार में विकास के रास्ते खुल चुके हैं, जबकि कांग्रेस सरकार में क्या हालात थे सब जानते हैं। कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में सिर्फ नफरत का सामान है। जनता के सामने एक वे लोग है जो झूठ फूट औऱ लूट के लिए जाने जाते है। जनता के सामने एक तरफ डबल इंजन की सरकार दूसरी तरफ बिना इंजन की सरकार है। 17 तारीख को कांग्रेस का बोरिया बिस्तर हम रवाना करेंगे।