
गाडरवारा नगर में आज सुबह जगदीश वार्ड में औंकारेश्वर नर्मदा तट पर गणपति आश्रम के संत स्वामी श्री श्री मंगलदास जी त्यागी महाराज एवं क्षेत्रीय विधायक तथा प्रदेश के परिवहन, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रतापसिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत जी मिश्रा के सानिध्य में हिन्दू संस्कृति और आस्था के केंद्र अयोध्या में राम मंदिर में रामलला विग्रह प्राण प्रतिष्ठा समारोह के विश्व हिन्दू परिषद की योजना के तहत अक्षत वितरण किया गया।

जिसमें उपस्थित युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रयांक जैन जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा संदीप राव जी मण्डल अध्यक्ष पियूष जी जैन गोविंद जी अग्रवाल सत्तार जी भाईजान वार्ड पार्षद पूजा प्रवेश राय पार्षद कमल जी खटीक उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रीतेश राय मनोज जी पटैल शैलेश जी पटैल सहित अनेक रामकाजियो व मात्र शक्ति स्थानीय कार्यकर्ताओं की टोली बाजे गाजे ढोल, शहनाई सहित घर घर अक्षत पुष्प से निमंत्रण किया गया /सभी जगदीश वार्ड वासियों ने महाराज जी एवं माननीय मंत्री जी का पुष्प हार और फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया तो वहीं दूसरी ओर भगवान राम से जुड़े गगन भेदी नारे गुंजायमान हो रहे थे .जनमानस में हिन्दू संस्कृति और आस्था अस्मिता से जुड़े रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अत्यंत उत्साहित द्रष्टिगोचर हो रहे थे और 22 जनवरी राम दीपावली मनाये जाने का संकल्प लिया.कार्यक्रम की सर्वत्र सराहना की जा रही है उल्लेखनीय है कि पूरे क्षेत्र में गांव गांव नगर में अक्षत वितरण का आयोजनलगातार चल रहा है और अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है।