
पोर्टल चार्ज 30 रुपए, दस गुना तक अवैध वसूली; जेयू के सभी छात्रों का हिसाब जोड़ें तो 13 करोड़ रुपए का मनमाना चार्ज
जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्राें के लिए एमपी ऑनलाइन के कियाेस्क से फीस जमा करने की बाध्यता जहां कियोस्क संचालकों की मोटी कमाई का जरिया बन गई है, वहीं छात्र प्रत्येक काम के लिए ठगे जा रहे हैं। आलम यह है कि प्रत्येक छात्र को एडमिशन से लेकर नामांकन और परीक्षा फार्म भरने तक एक साल में लगभग चार बार कियोस्क का सहारा लेना पड़ता है।