December 23, 2024
Spread the love

🔴 विभिन्न कंपनियों की अवैध अंग्रेजी शराब की 702 पेटियां कुल शराब की मात्रा 6197.88 लीटर कीमती लगभग 52,49,520/- रूपये की जप्त की गई।

🔴 एक टैंकर कीमती लगभग 55,0000/- रुपये कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 01 करोड 07 लाख 49 हजार 520 रुपये का जप्त किया गया।

सिटी टुडे, ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तथा अवैध शराब की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी तारतम्य में दिनांक 30.04.2024 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि अवैध शराब से भरा हुआ आइसर कंपनी का टैंकर क्र0 आरजे-14-जीपी-0490 मुरैना तरफ से आने वाला है। उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध/यातायात) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे को थाना महाराजपुरा पुलिस को मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों परिपालन में सीएसपी महाराजपुरा श्री नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महाराजपुरा निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव द्वारा थाना बल की टीम को वाईपास रोड़ हाइवे पर कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा हाइवे पर मुरैना की तरफ से आने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जाने लगी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के बताये अनुसार आइसर कम्पनी का टेंकर क्र0 आरजे-14-जीपी-0490 मुरैना की तरफ से आता हुआ दिखा। टैंकर चालक ने पुलिस टीम को देखकर टैंकर वापस लौटाने का प्रयास किया, परन्तु मुस्तैदी से खड़े पुलिस टीम द्वारा टैंकर की घेराबंदी कर टैंकर चालक को पकड़ लिया गया। पकड़े गये चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता अचलाराम पुत्र राजूराम निवासी ग्राम धीरासर तहसील व थाना चौटन जिला बाड़मेर राजस्थान का रहने वाला बताया। पुलिस टीम द्वारा टैंकर के ऊपर चढ़कर ढक्कन खोलकर चेक किया तो उसके अंदर शराब की पेटियां रखी हुई मिली। जिसके संबंध में चालक से पूछताछ की तो उसने टैंकर में विभिन्न कंपनियों की अवैध अंग्रेजी शराब की 702 पेटियां रखी होना बताया। टैंकर में पुलिस टीम को ऑफीसर च्वाइस की कुल 175 पेटी, ऑफीसर च्वाइस के क्वाटर की 200 पेटी, ग्रीन लेवल की 100 पेटी, ग्रीन लेवल क्वाटर की 40 पेटी, व्हाइटलेस वोदका की 165 पेटी, रॉयल वोदका की 09 पेटी, ड्यून वोदका की 03 पेटी, किंगफिशर बीयर की 10 पेटी कुल 702 पेटी अवैध शराब (6197.88 लीटर) रखी मिली।

जिस पर से थाना महाराजपुरा पुलिस द्वारा अवैध शराब की 702 पेटियों एवं टैंकर को विधिवत जप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा टैंकर चालक के खिलाफ थाना महाराजपुरा में 336/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर टैंकर चालक से अवैध शराब के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ के बाद ही शराब कंपनी तथा परिवहन करवाने वाले माफिया के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

गिरफ्तार आरोपी:- अचलाराम पुत्र राजूराम निवासी ग्राम धीरासर तहसील व थाना चौटन जिला बाड़मेर राजस्थान।

जप्त मशरूका:- विभिन्न कंपनियों की अवैध अंग्रेजी शराब की 702 पेटियां कुल शराब की मात्रा 6197.88 लीटर कीमती लगभग 52,49,520/- रुपये तथा एक टैंकर कीमती लगभग 55,0000/- रुपये कुल जप्त मशरूका कीमती लगभग 01 करोड़ 07 लाख 49 हजार 520 रुपये का जप्त किया गया।

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी महाराजपुरा निरी0 धर्मेन्द्र यादव, उनि0 सौरभ श्रीवास्तव, उनि0 बृजमोहन शर्मा, उनि0 देशराज सिंह, आर0 गोविंद राजावत, ध्रुव गुर्जर, कुंजबिहारी शर्मा, भीकम सिकरवार, गिर्राज शर्मा, अनिल गुर्जर, पंकज शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *