July 10, 2025
Spread the love

प्राप्त जानकारी के अनुसार पति पत्नी के बीच तीसरे इंसान का प्रवेश राई का पहाड़ भी बना देती है बताया जाता है कि कटनी की सीएसपी का विवाद उसके तहसीलदार पति श्याम बिहारी शर्मा से विगत 6 माह के अधिक समय से एसपी अभिजीत रंजन के पारिवारिक प्रवेश में अनधिकृत होने से विवाद बहुत बढ़ गया दोनों परिवारों में इतनी कट्टरता पैदा हो गई की दोनों एक दूसरे से नफरत करने लगे इसका मुख्य कारण अभिजीत रंजन ही बताया जाता है मीडिया ने भी खूब इस प्रकरण को तुला दिया। इससे आम जनता के बीच पुलिस की छवि पर सवालिया निशान लगने लगे परंतु हाल ही में स्वती मिश्रा के स्थानांतरण के बाद जब उनके पति श्याम बिहारी शर्मा उनके शासकीय निवास पर मिलने के लिए पहुंचे तब दोनों के बीच कहा सुनी विवाद हाथापाई की नौबत आती तब तक वहां तैनात कर्मियों ने श्याम बिहारी शर्मा की पिटाई तक कर दी मामला राई का पहाड़ बन गया , अंत में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कठोर कार्रवाई करते हुए शासन तथा पुलिस की छवि धूमिल ना हो एसपी कटनी को तत्काल मुख्यालय लाइन अटैच कर दिया इसके कुछ दिन पूर्व भी सीएसपी स्वाती मिश्रा को भी कटनी से हटाए जाने के आदेश जारी हुए थे।प्राप्त जानकारी अनुसार ऐसा ही विवाद बालाघाट तथा डिंडोरी के एसपी पति पत्नी के बीच चल रहा है इन दोनों के बीच तीसरी महिला का प्रवेश विवाद की जड़ बताया जाता है उस पर भी शासन जल्दी कारवाई कर सकता है।इसी प्रकार बुंदेलखंड से महाकौशल पहुंचे एक उच्च पुलिस अधिकारी की पुरानी प्रेम लीला फिर से पनप सकती है क्योंकि वह महिला पुलिस अधिकारी के विवादित पति इंदौर से कुछ माह पुर्व जबलपुर में ही स्थानांतरित होकर आए हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *