
ग्वालियर…. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के निर्देश पर नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा सोमवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में जिले के समस्त ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों की बैठक ली जाकर उन्हे महिला दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा श्रीमती किरण अहिरवार एवं अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहें।
नोडल अधिकारी अति. पुलिस अधीक्षक (मध्य) श्रीमती सुमन गुर्जर द्वारा बैठक में उपस्थित ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क में पदस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली, साथ ही डेस्क में संधारित होने वाले रिकॉर्ड के संबंध में निर्देशित किया गया। उन्होंने महिला दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में भी उपस्थित महिला पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि थाने में आने वाली पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर समय सीमा में निकाल करें और उनकी समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उसका शीघ्र निराकरण करने का प्रयास करें, जिससे पुलिस के प्रति महिलाओं का विश्वास अर्जित किया जा सके और वह थाने पर पहुंचकर निडरता एवं सहजता से अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकें। इस दौरान उन्होने महिला जागरूकता संबंधी कैलेंडर भी ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क प्रभारियों को वितरित किये।