ग्वालियर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा है कि जिस तरह से इंदौर की हुकुमचंद मिल उज्जैन की विनोद विमल मिल के मजदूरों की लेनदारी का प्रकरण सरकार की मदद से निपटाया गया है इस तरह से आगामी दिनों में ग्वालियर की बंद पडी़ जेसी मिल के मजदूरों की देनदारी भी निपटाई जाएगी।
ग्वालियर में अपने अल्प प्रवास पर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि 8000 मजदूरों का मामला कोर्ट में लंबित रहे, वे अपने सरकारी वकीलों अधिकारियों और शासन के हस्तक्षेप से इन मजदूरों के भुगतान को निपटाएंगे। सोमवार को ग्वालियर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जेसी मिल गए वहां उन्होंने विकास की भी संभावनाओं को देखा। उन्होंने कहा कि खाली पड़ी जमीनों का बेहतर इस्तेमाल हो, इसके लिए अधिकारियों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से शहर बढ़ रहा है ऐसे में जमीन के लिए सरकार को अधिग्रहण भी करना होगा और जो जमीन खाली पड़ी है वहां पर विकास की नई संभावनाएं तलाशनी
होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश और भाजपा के लिए शुभंकर है। यही कारण है कि वह तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बने हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के दोनों उपचुनाव बुधनी और विजयपुर में भाजपा बहुमत से चुनाव जीतेगी ।वही झारखंड और महाराष्ट्र में भी पार्टी विजय पताका फेहराएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चंबल बेल्ट का श्योपुर जिला विकास के मामले में पीछे रह गया था ।हालांकि वन मंत्री रामनिवास रावत छह बार के विधायक हैं। लेकिन वह कांग्रेस में रहकर क्षेत्र का विकास नहीं कर सके। इसलिए उन्होंने भाजपा में अपना भरोसा जताया। अब सरकार पूरी ताकत से इस क्षेत्र के विकास में जुटेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सर्वमान्य नेताओं में से एक हैं। उनकी लोकप्रियता और देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था ऐसी है कि चाहे रूस हो या अमेरिका दोनों ही भारत की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं। मुख्यमंत्री ग्वालियर में ट्रांसिट विजिट पर आए थे। लेकिन वह ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर और स्थानीय भाजपा नेताओं के कहने पर जेसी मिल पहुंचे और उन्होंने बंद पड़ी जेसी मिल का दौरा किया और वहां विकास की संभावनाओं को परखा .