August 5, 2025
Spread the love

इंदौर। भारत की आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की स्मृति को चिरस्थाई बनाए रखने के उद्देश्य से संस्था नेताजी सुभाष विजन, थाईलैंड ने धर्मा सेंटर ऑफ़ चुलालोंगकोर्न यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उप प्रधानमंत्री खुनकोर्न थे, जबकि प्रधानमंत्री कार्यालय के निकोर्न विशेष अतिथि थे। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस का भारत की आजादी के पहले से ही थाईलैंड से गहरा रिश्ता रहा। आज जिस यूनिवर्सिटी में हम नेताजी को याद कर रहे हैं उसकी स्थापना भी वर्षों पहले नेताजी ने पांच लाख बाथ के ऐतिहासिक आर्थिक सहयोग के साथ की थी। अतिथियों का स्वागत धर्म सिंह श्रीचावला, सव्यसाँची सिन्हा रॉय एवं पोर्नथेप श्रीनरुला ने किया। प्रारम्भ में बुद्ध समाज की ओर से प्रार्थना की गई।

स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के वरिष्ठ सदस्य एवं गुडनाईट समाचार पत्र के मैनेजिंग एडिटर श्री सुधीर सोनी ने कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. का प्रतिनिधित्व किया एवं आयोजन समिति के सदस्यों को भारत आने का निमंत्रण दिया। श्री सोनी ने बैंकाक में ही भारत की एकता अखंडता पर केंद्रित कार्यक्रम एक शाम भारत के नाम में भी भाग लिया। कार्यक्रम में इंडो-थाई चैनल के चेयरमैन पवन मिश्रा एवं उद्योगपति के सी अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। प्रारम्भ में कार्यक्रम संयोजक एस के एन ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने बताया कि वे प्रति वर्ष हिन्दुस्तान की शान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं। इस आयोजन में हिन्दुस्तान से प्रेम करने वाले सभी थाईलैंडवासी शामिल होते हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *