May 7, 2025
  • मंत्री सिंधिया ने पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल के आग्रह पर लिखा था तत्कालीन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को 2022 में पत्र लिखा था।
  • प्लांट बनने से ग्वालियर मुरार, ठाटीपुर एवं छावनी क्षेत्र की करीब दो लाख आबादी को पेयजल सप्लाई की होगी पूर्ति।

23 जनवरी 2025। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार ग्वालियर चंबल के विकास के लिए संकल्पित है। नए साल में क्षेत्र के विकास को एक नई शक्ति देते हुए, लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए ग्वालियर के मोरार, ठाटीपुर एवं छावनी क्षेत्र की पानी की समस्या के निवारण के लिए एक बड़ा कदम लिया गया है।

बता दें की पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के आग्रह पर रमौआ डैम पर पेयजल प्लांट निर्माण के लिए तत्कालीन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2022 में पत्र लिखा था।

इस पत्र पर एक्शन लेते हुए ग्वालियर नगर पालिका निगम ने सहायक मंत्री (जल प्रदाय संरक्षण, उपखंड मुरार) को पत्र लिख कहा है कि प्लांट के निर्माण के स्थल निरक्षण का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए और पूरी कार्यवाही को सूचित किया जाए।

अगर यह प्लांट बन गया तो ग्वालियर मुरार, ठाटीपुर एवं छावनी क्षेत्र की करीब दो लाख आबादी को पेयजल सप्लाई की पूर्ति होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *