August 4, 2025
Spread the love

महाआर्यमन सिंधिया ने जर्सी रिवील समारोह में किया जर्सी अनावरण

ग्वालियर। ग्वालियर में एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 12 से 24 जून तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शंकरपुर के मैदान पर किया जायेगा। इसका नाम सिंधिया कप 2025 रखा गया है। इसमे फटाफट क्रिकेट टी-20 की महिला एवं पुरूष की दोनों टीमें भाग लेंगी। वूमेंस चैम्पियनशिप मैच 23 जून को खेला जायेगा। वहीं पुरूषों का फाइनल मैच 24 जून को खेला जायेगा।
ग्वालियर डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने मंगलवार को ग्वालियर में एक रंगारंग कार्यक्रम में एमपीएल टीमों की जर्सी अनावरण समारोह में यह बात कही। श्री सिंधिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में क्रिकेट के लिये यह बड़ी उपलब्धि है कि मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग एमपीएल के दूसरे ही साल में मध्यप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम फटाफट क्रिकेट में अपने करिश्में दिखाएगी। युवराज सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार का क्रिकेट से बेहद करीबी व पुराना नाता है। इसी परंपरा को और आगे बढ़ाते हुये प्रदेश में टी-20 एमपीएल पिछले वर्ष शुरू की गई थी। जिसमे प्रदेश के सभी संभागों की टीमें भाग ले रही है। इस वर्ष से महिला टीम भी शामिल हो रही है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है। जीडीसीए के सदस्य सत्यजीत पाटनकर ने बताया कि पुरूषों की सात टीमें ग्वालियर चीता, जबलपुर रायल लायंस, बुंदेलखंड बुल्स, रीवा जैगुआर, भोपाल लैपर्ड, चंबल घडियाल व इंदौर पिंक पैंथर अपने जलबे दिखाएगी। वहीं महिलाओं की चंबल घडियाल, बुंदेलखंड बुल्स और भोपाल वाल्बस तीन टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। टीमों के जर्सी अनावरण समारोह में महाआर्यमन सिंधिया के साथ जीडीसीए के अध्यक्ष प्रशांत मेहता भी उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *