200 सदस्यों से अधिक अंतरराष्ट्रीय समाज सेवी संस्था पिछले 6 साल से अपनी कार्यकारिणी के निर्वाचन नहीं कर पा रही सूत्रों अनुसार प्रति 3 वर्ष बाद कार्यकारिणी का निर्वाचन होता है पदेन अध्यक्ष करैक्टर इस चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराते हैं बताया जाता है कि 10 अशासकीय सदस्य जिन का निर्वाचन संस्था के सदस्य करते हैं तथा 5 शासकीय सदस्य कलेक्टर द्वारा नामांकित किए जाते हैं परंतु 6 साल से इस संस्थान की सक्रियता नाम मात्र की है गई है क्योंकि वर्तमान मे जो पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अन्य राजनीतिक पदों पर बैठे होने के कारण इस समाज सेवी संस्थान के प्रति अरुचि रखते हुए निष्क्रिय हैं यहां तक की 40 साल से इस संस्था के सचिव 79 वर्षीय पेशे से चिकित्सक समाजसेवी डॉ ओपी शर्मा भी वर्षों से इस पद से उम्र के कारण निवृत होना चाहते हैं परंतु निर्वाचन प्रक्रिया ना होने से वह भी कम रुचि रखते हैं, शायद सदस्यों की निष्क्रियता के कारण यह संस्थान समाज सेवा से कोसों दूर होता जा रहा है.
