
एशिया स्तर पर पहचान रखने वाले ग्वालियर स्थित प्रतिष्ठित लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन शैक्षणिक संस्थान के हास्टल में पीएचडी छात्र व रिसर्च स्कॉलर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक छात्र संदेश राठौड़ यहां पढ़ाई के साथ संस्थान में अध्यापन कार्य भी कर रहा था। वह संस्थान के जिम्नास्टिक विभाग में सहायक आचार्य के पद पर पदस्थ था। दोपहर में उसका शव कमरे में ही फंदे से लटका मिला। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल गोला का मंदिर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाकर उसके स्वजनों को सूचना दे दी है। पुलिस अफसरों ने उस पूरे कमरे की तलाशी ली, जहां उसने आत्महत्या की। पुलिस को खबर लिखे जाने तक कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।