December 23, 2024
Spread the love

सिटी टुडे, गुना। खुद को डॉन बताने वाले परमाल सिंह दाऊ ने शहर के कॉलोनाइजर सुरिन्दर सिंह (काके सरदार) से मोबाइल पर धमकी (threat) देकर 10 लाख मांगे हैं और न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में एक आवेदन पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गया है, पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं। काके सरदार ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में कहा कि बीते रोज उनके मोबाइल 9755407220 पर परमाल सिंह दाऊ ने मोबाइल 9993473883 से फोन लगाया और कहा कि अगर गुना में जीवित रहना है तो उसको दस लाख रुपए दे दो, नहीं तो गुना में नहीं रहने दिया जाएगा, जान से खत्म कर देंगे। काके ने किस बात के पैसे देने को कहा कि हम गुना के डॉन हैं, गुना में अगर काम धंधा करना है तो दस लाख रुपए देना होंगे। इस आवेदन में कहा कि परमाल दाऊ एक आदतन अपराधी है, थाना केंट में उसके विरुद्ध कई मामले पंजीबद्ध हैं और जिलाबदर है। काके ने अपनी सुरक्षा की मांग कर आरोपी परमाल के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

जब इस संबंध में परमाल दाऊ से पूछा गया तो उसका कहना था कि काके को हमने एक प्लॉट खरीदने के एवज में दस लाख रुपए दिए थे, वो मांग रहे हैं हमारी उनसे बात हो चुकी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *