धन धन गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी ने अपने पिता, अपने चार पुत्र, अपनी माता, अपना आप सहित पूरी चार पीढ़ियां देश धर्म की रक्षा करने के लिए वार दी थी
सिटी टुडे। गुरु गोबिंद सिंह जी के चार पुत्रों की महान वीरता और शहीदी को समर्पित बलिदान सप्ताह सिख समाज में मनाया जाता है इस पूरे सप्ताह सिख समाज में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जाते। विश्वभर में इस बलिदान सप्ताह में गुरु गोबिंद सिंह जी की देश धर्म को महान देन और चार साहिबजादों को याद करते हुए चार साहिबजादों की वीरता और शहादत को समर्पित बलिदान सप्ताह मनाया जाता है। इसी क्रम में गुना में भी नौ दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। वहीं हिन्दू सिख भाईचारे की मिसाल प्रकट करते हुए सनातनी समाज भी चार साहिबजादों की वीरता और शहादत को समर्पित महान विशाल रैली निकालेगा।
इस आयोजन की शुरुआत गुना स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में कीर्तन तथा कथावाचन के द्वारा 18 दिसंबर से होने जा रही है जो 21 दिसंबर तक चलेगी।
तदोपरांत मानस भवन में 22 दिसंबर को चार साहिबजादों की वीरता और शहादत की झलक दिखाती फिल्म चार साहिबजादे दिखाई जावेगी। इसके बाद मानस भवन में हीं 23 दिसंबर को चार साहिबजादों की शहादत का बदला लेने की झलक दिखाने वाली फिल्म बाबा बन्दा सिंह बहादुर दिखाई जावेगी।
गुरुद्वारा सिंह सभा में 24 दिसंबर को प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा तदोपरांत 25 दिसंबर को रक्तदान शिविर व नेत्रदान संकल्प शिविर का आयोजन होगा।
तदोपरांत 28 दिसंबर को चार साहिबजादों की वीरता और शहादत को समर्पित हिन्दू सिख भाईचारे की मिसाल प्रकट करते हुए सनातनी समाज भी चार साहिबजादों की वीरता और शहादत को समर्पित महान विशाल रैली निकालेगा जिसमें पंजाबी सिख समाज ही नहीं अलग अलग समाज से होने के बावजूद शहरवासी भी शामिल रहेंगे।