July 10, 2025
Spread the love

ग्वालियर: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक अमेरिका के हार्वर्ड विवि के छात्रों द्वारा गठित, ‘इंडिया ट्रेक’ समूह ने आज ग्वालियर पहुंचकर केन्द्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। सिंधिया ने छात्रों के इस समूह को जयविलास महल में नाश्ते पर आमंत्रित किया था। इस दौरान छात्रों ने केन्द्रीय मंत्री से बातचीत करते हुए एक राजनेता के तौर पर उनके अनुभवों को जानने की जिज्ञासा प्रकट की। सिंधिया ने उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि न तो मैं राजनेता हूं और न ही मैं राजनीति करता हूं। क्योंकि लोगों के लिए राजनीति का मतलब कुछ और होता है। सदियों से सिंधिया परिवार ने केवल जनसेवा में अपना भरोसा जताया है। मैं भी इसी भरोसे को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा हूं।

इसके अलावा सिंधिया ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के बारे में छात्रों से बातचीत करते हुए कहा कि आज सरकार की योजनाओं का धरातल पर 100 फीसदी क्रियान्वयन ही हमारा लक्ष्य है। प्रत्येक मंत्री इसी प्रेरणा के साथ कार्य कर रहा है। सिंधिया ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार आज भारत ने डिजिटल क्रांति करते हुए यूपीआई के माध्यम से आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है। इससे प्रभावित होकर फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी इस सेवा को अपने देश में शुरू करने का फैसला लिया है।

क्या है हार्वर्ड का इंडिया ट्रेक समूह

हार्वर्ड विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गई ‘इंडिया ट्रेक समूह’ एक शैक्षणिक और सांस्कृतिक पहल है। इसके तहत हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्र भारत के अलग- अलग शहरों का दौरा करके देश के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पहलुओं को जानने- समझने का प्रयास करते हैं। यह कार्यक्रम छात्रों को भारतीय परंपरा, कला, संस्कृति और नीतियों के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *