सिटी टुडे। चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित संस्थान बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च अस्पताल से जुड़ा एक नया मामला उजागर हुआ है मामले में यहां के एक कैंटीन ठेकेदार ने एक अन्य युवक को ठेकदार बनाने का लालच देकर ठगी को अंजाम दिया है। इससे संबंधित प्रकरण में सिरोल थाना पुलिस द्वारा दिनांक 6 नवंबर 2024 को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115 (2), 296 एवं 3 (5) के तहत प्रकरण क्रमांक 0224 दर्ज कर लिया था जिसपर जांच जारी है।
फरियादी अश्विनी बारोलिया पुत्र अरविन्द शर्मा निवासी दीनदयाल नगर ग्वालियर ने बताया कि बिड़ला अस्पताल में कैंटीन चलाने वाले ठेकेदार शिवम माथुर ने 6 महीने पहले पार्टनर बनाने के नाम पर 3,43000 रुपए लिए थे न उन्होंने बिड़ला अस्पताल की कैंटीन में पार्टनर बनाया न ही उक्त रकम वापस की बारंबार मेरे द्वारा उनसे संपर्क किया जाता रहा लेकिन 6 नवंबर को शिवम माथुर ने अपने घर के बाहर सनवैली के बाहर बुलाकर गालीगलोज करते हुए मारपीट की जिससे मेरी चैन भी गुम हो गई थी। मामला 6 नवंबर 2024 को दर्ज किया जा चुका है परंतु अब तक न्याय नहीं मिल सका है।