May 9, 2025


जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में
77 हजार करोड की परियोजना से लाभान्वित होंगे श्योपुर जिले के 288 गांव
मेला ग्रांउड श्योपुर में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम
श्योपुर,
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक राष्ट्रीय परियोजना का मेमोंरेंडम ऑफ एग्रीमेंट का अनुबंध सोमवार को जयपुर राजस्थान में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से संपन्न हुआ। 77 हजार करोड रूपये लागत की पार्वती-काली सिंध-चंबल नदी जोडो परियोजना के त्रिस्तरीय अनुबंध अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री भारत सरकार श्री सीआर पाटिल, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी, मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट सहित अन्य मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।
श्योपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मेला ग्रांउड में संपन्न हुआ। इस दौरान जयपुर में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। इस परियोजना से श्योपुर जिले के 288 ग्रामों को लाभ प्राप्त होगा। पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से राजस्थान के 21 जिले जुडेगे, वही मध्यप्रदेश के 13 जिलो को इस परियोजना का लाभ प्राप्त होगा। इस परियोजना में मध्यप्रदेश के श्योपुर सहित उज्जैन, गुना, शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना, सीहोर, शाजापुर, देवास, राजगढ, मंदसौर, आगर-मालवा एवं इंदौर जिले शामिल है।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सहरिया विकास विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री तुरसनपाल बरैया, कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल, विधायक विजयपुर श्री मुकेश मल्होत्रा, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, पूर्व विधायक श्री दुर्गालाल विजय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जाट, डॉ गोपाल आचार्य, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री संजय महाणा, नगर परिषद बडौदा के उपाध्यक्ष श्री दारा सिंह बंजारा, आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके अलावा सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एसडीएम श्री मनोज गढवाल, ।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने परियोजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना से श्योपुर जिले के 288 गांव लाभान्वित होगे, जिसमें चंबल नहर के 278 तथा परियोजना अंतर्गत बनने वाले कटीला डैम से विजयपुर क्षेत्र के 10 ग्राम गसवानी, कीजरी, सांगरपुर, ऐटा, बडौदा खुर्द, नयागांव, मोहनपुर, डोगरपुर, बैचाई एवं बडौदा कलां शामिल है। इस परियोजना अंतर्गत चंबल दाहिनी मुख्य नहर के नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण का कार्य होगा, श्योपुर, मुरैना एवं भिण्ड जिले तक चंबल दाहिनी मुख्य नहर के मोडरनाईजेशन पर 1870.60 करोड़ रूपये की राशि व्यय होगी। इससे श्योपुर जिले के 278 ग्राम सहित भिण्ड, मुरैना जिले के 1205 ग्रामों की 3 लाख 62 हजार हेक्टयर में सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित होगी। श्योपुर जिले में चंबल नहर का सिंचित रकबा 72 हजार 844 हेक्टयर है तथा 37 हजार 106 किसान सिंचाई सुविधा से जुडे हुए है। श्योपुर जिले में चंबल नहर की लम्बाई 145 किलोमीटर 13 जिलो के लगभग 3 हजार 217 गांव में उक्त परियोजना अंतर्गत सिंचाई, पेयजल एवं उद्योगो के लिए जल उपलब्धता होगी। परियोजना अंतर्गत चंबल दाहिनी मुख्य नहर के सुदृढीकरण तथा आधुनिकीकरण का कार्य किया जायेगा, जिससे चंबल कंमाड क्षेत्र के श्योपुर जिले के 278 गांव लाभान्वित होंगे कार्यक्रम का संचालन सहायक जनसंपर्क अधिकारी सुश्री अवंतिका श्रीवास्तव एवं श्री आदित्य चौहान द्वारा किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सीईओ जिला पंचायत श्री गुर्जर द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं बुके भेंटकर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *