ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू से राजयोगी बीके आत्मप्रकाश भाई शुक्रवार को ग्वालियर पहुँचे। स्थानीय केंद्र प्रभु उपहार भवन माधौगंज पर उनका भव्य आत्मीय स्वागत किया गया। संस्थान के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों भाई बहनों ने भाई जी का स्वागत किया।
आपको बात दें कि राजयोगी बीके आत्मप्रकाश भाई पिछले 50 वर्षो से ब्रह्माकुमारीज के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू मे अपनी सेवाएं दे रहे है। और आपने भारत के विभिन्न राज्यों सहित विश्व के 95 देशों मे भ्रमण कर ईश्वरीय सेवा के माध्यम से आध्यात्मिकता का संदेश जन जन तक पहुंचाया है। आपका ग्वालियर का यह प्रथम दौरा है, आप अगले चार दिन संस्थान से जुड़े भाई एवं बहनों के लिए उनकी आध्यात्मिक उन्नति हेतु राजयोग ध्यान साधना शिविर को संबोधित करेंगे
स्वागत सत्र मे बीके आत्मप्रकाश भाई ने सभी को संबोधित किया और कहा कि बहुत समय से ग्वालियर की तरफ से निमंत्रण मिल रहा था। ग्वालियर मे चल रही सेवाओं को देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। अगले चार दिन ग्वालियर वासियों से मिलने का मौका मिलेगा यह मेरे लिए खुशी की बात है। इस मौके पर सेवाकेंद्र प्रभारी बी के आदर्श दीदी सहित बी के ज्योति बहन, बी के प्रहलाद, बी के महिमा, बी के डॉ गुरचरन, बी के जीतू, बी के पवन, बी के सुरभि, बी के रोशनी एवं अन्य भाई-बहने उपस्थित रहे। यह भाई जी का प्रथम नगरागमन है जिस वजह से संस्थान के सभी भाई बहनों में कार्यक्रम को लेकर बहुत उमंग उत्साह है।