December 23, 2024
Spread the love

सिटी टुडे। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा व उसके सहयोगी चेतन गौर उर्फ चेतन सिंह गौर उर्फ चेतन शुक्ला के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत केस दर्ज किया है। इसका आधार लोकायुक्त की एफआईआर और बेहिसाब संपत्ति जब्त होने को बनाया गया है।

केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने भोपाल में मेंडोरी के जंगल में कार से गोल्ड-कैश मिलने के मामले की जांच शुरू कर दी है। इस गोल्ड के विदेश से आयात किए जाने की आशंका के मद्देनजर डीआरआई आयकर विभाग के पैरेलल जांच करेगा। इस संबंध में निदेशालय के अधिकारी एक होटल और स्कूल से जुड़े निवेश की भी जांच कर रहे हैं।

दिवाली पर रिश्तेदारों-दोस्तों को LED टीवी बांटी थी 

लोकायुक्त टीम को जयपुरिया स्कूल की बन रही बिल्डिंग से 40 पेटी पैक एलईडी टीवी मिलीं। सभी 43 इंच की हैं। सूत्रों के अनुसार, सौरभ शर्मा ने दिवाली के दौरान सैकड़ों टीवी अपने संबंधियों को गिफ्ट के तौर पर बांटी थीं। बाकी टीवी उसने स्कूल की इमारत में छिपाकर रखी थीं।

रेड के वक्त बाहर घूम रही थी कार
अगर सौरभ शर्मा को पहले लोकायुक्त की कार्रवाई की जानकारी नहीं लगी थी तो फिर जब लोकायुक्त की कार्रवाई ऑफिस और घर में चल रही थी तो कार में गोल्ड और कैश कैसे पहुंचा? 52 किलो सोने और 10 करोड़ कैश से भरी कार का 19 दिसम्बर का वीडियो भी सामने आया है. उसी रात मेंडोरा में कार मिली थी.  19 दिसम्बर को सौरभ के घर छापा पड़ा था. घर में और ऑफिस में लोकायुक्त करवाई चल रही थी. छापे वाले दिनभर सड़क पर सोने से भारी गाड़ी घूमती रही. 

दफ्तर से निकली थी कार
मेंडोरा में मिली कार और उसमें से बरामद करोड़ो के गोल्ड और कैश मामले में पुलिस और आयकर विभाग की टीम को सबूत मिले हैं. सौरभ शर्मा के अरेरा E 7 में बने दफ्तर के सामने लगे घरों के CCTV फुटेज हाथ लगे थे. संभावना है कि  इसी दफ्तर से इनोवा कार निकली थी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *