August 5, 2025
Spread the love

नगरपालिका अधिनियम में संशोधन विधेयक प्रस्तुत करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है।

मध्यप्रदेश में विधानसभा का मानसून सत्र (MP assembly Monsoon session) आज से शुरू होगा। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पहला अनुपूरक बजट (supplementary budget) सरकार द्वारा पेश किया जाएगा। ढाई हजार करोड रुपए से अधिक के प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करने से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सत्र की तैयारियों के लिए सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई थी। इसी बीच विधानसभा के मानसून सत्र में नगरीय विकास और आवास विभाग द्वारा नगर पालिका अधिनियम संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेंगी।

विधानसभा के मानसून सत्र में नगरीय विकास और आवास विभाग महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने और वाणिज्य कर विभाग द्वारा भारतीय स्टांप ड्यूटी वेट संशोधन विधेयक प्रस्तुत करेगा। वहीं दूसरी तरफ नगरीय विकास और आवास विभाग द्वारा नगरपालिका अधिनियम में संशोधन विधेयक प्रस्तुत करने की तैयारी की गई है। इसमें 46 नगर निकाय के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला शुरू होगा। जिसमें 1930 मनोनीत पार्षद की नियुक्ति की जाएगी। वर्तमान में 6-6 एल्डरमैन की संख्या को बढ़ाकर राजधानी भोपाल सहित इंदौर जबलपुर और ग्वालियर में 12 बार एल्डरमैन की नियुक्ति की जाएगी। दरअसल नगरीय निकाय में प्रशासनिक और नगर पालिका और नगर पालिका अधिनियम की जानकारी को एल्डरमैन के रूप में नियुक्त करने का प्रावधान है। सक्रिय पार्टी कार्यकर्ता को एल्डरमैन में नियुक्त करने के लिए संगठन की ओर से कई नाम प्रस्तावित किए जाते हैं। वही परिषद के कार्यकाल तक इनका भी कार्यकाल तय किया जाता है। नगर निगम में छह सहित नगर पालिका में चारों नगर परिषद में दो वरिष्ठ पार्षद मनोनीत किए जा सकते हैं।

वही भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में 12 जबकि शेष नगर निगम उज्जैन छिंदवाड़ा कटनी बुरहानपुर खंडवा मुरैना रतलाम देवास सागर रीवा सिंगरौली सतना में 10-10 एल्डरमैन मनोनीत किए जा सकेंगे। इसके लिए नगरपालिका अधिनियम में संशोधन विधेयक प्रस्तुत करने की तैयारी पूरी की जा चुकी है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *