July 15, 2025
Spread the love

शिवा कार्पोरेशन कंपनी को बचाने में कलेक्टर की भूमिका के कारण डॉ सतीश कुमार सवालों के कटघरे मे लगे डील होने के आरोप 

खनिज अधिकारी पर कार्रवाई हुई कलेक्टर पर भी हो कार्रवाई, कंपनी भी हो ब्लैक लिस्टेड करने के साथ अरबों रुपए की बकाया राशि भी वसूल की जाए।

सिटी टुडे। भिण्ड जिले में किए जा रहे अवैध रेत उत्खनन के मामले में खनिज अधिकारी राकेश देशमुख के निलंबन की कार्यवाही के बाद अब कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगने के साथ उनकी कार्यप्रणाली भी संदेह के कटघरे में आ गई। बताया जाता है कि खनिज अधिकारी पर कार्यवाही कर जिला कलेक्टर डॉ सतीश कुमार पूरे मामले को दबाने का प्रयास कर रहे है। कलेक्टर पर अब कई तरह के गम्भीर आरोप लगने लगे है जैसे कि शिवा कंपनी को बचाने के लिए कलेक्टर बताए कि कितने रुपये में डील हुई है? आखिर कंपनी पर अब तक FIR क्यो नही हुई? जिले से शिवा कार्पोरेशन कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने में आखिर क्या दिक्कत है? इन सब सवालों से स्पष्ट है कि पूरी की पूरी दाल काली है। प्रदेश सरकार से अब मांग उठी है कि पूरे मामले की जाँचकर कलेक्टर पर विरुद्ध कार्यवाही की जाए। 

भिण्ड में जहां सिंध नदी से अवैध रेत को ढोने आए सैकड़ों ट्रक फंस गए थे। कुछ समाचार पत्र और न्यूज़ चैनल पर खबर दिखाए जाने के बाद आनन-फानन में भिंड जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और कुछ ट्रकों पर रस्म अदायगी की कार्रवाई दिखाकर अपना बचाव करने में जुट गया। प्रशासन के मुताबिक, 76 ट्रक सीज किए गए हैं, लेकिन सवाल ये है कि NGT की रोक के बाद भी आखिर वो ट्रक नदी में कैसे उत्खनन कर रहे थे ?

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *