July 30, 2025
Spread the love

सिटी टुडे, इदौर। टीम इंडिया के खेलना गर्व की बात होती है। इससे भी ज्यादा खुशी उस वक्त होती है अपने होम पिच पर घरेलू दर्शकों की मौजूदगी कुछ करके दिखाया हो यह सौभाग्य इंदौर के खिलाड़ियों को नही मिला जिन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच/वन डे/T 20 के मैच तो खेले लेकिन होम पिच पर खेलने का अवसर आज तक नही मिला। इंदौर को अंतराष्ट्रीय मैचों के दर्जा मिले 40 साल गुजर गए लेकिन आज तक इंदौर का एक भी खिलाड़ी टीम की तरफ से इंदौर के मैदान पर नहीं खेला।

हिरवानी भी लंबे समय तक टीम में रहे लेकिन इंदौर में नही खेल पाए


टीम इंडिया में धमाकेदार इंट्री करने वाले फिरकी गेंदबाज नरेंद्र हिरवानी ने अपने पहले ही टेस्ट मैच की दोनो परियों में 8 – 8 विकेट लेकर विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया था। इसके बाद वे लगातार टीम इंडिया के लिए खेले । उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 17 टेस्ट मैच ओर 18 वन गए देश – विदेश में खेले , अपने होम ग्राउंड (इंदौर) पर उन्हें कभी खेलने का सौभाग्य नही मिला। इसी प्रकार अमय खुरासिया , नमन ओझा , और वेंकटेश अय्यर भी टीम इंडिया के लिए खेले , लेकिन होलकर स्टेडियम में एक भी मैच नही खेला। हालांकि वेंकटेश अय्यर भले ही टीम से बाहर है लेकिन 16 सदस्यों में शामिल है। उनके लिए काफी अवसर है। होलकर स्टेडियम में आवेश के खेलने के चांस ज्यादा है।

लगभग 40 साल पहले इंदौर को मिला था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के दर्जा

एमपी क्रिकेट एसोसिएशन के सांखिकीविद महावीर आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में पहला वन-डे मैच नेहरू स्टेडियम में 1 दिसंबर 1983 को भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इसी स्टेडियम में आखिरी वन-डे 31 मार्च 2001 को आॅस्ट्रेलिया के साथ हुआ था। इसके बाद 2006 से होलकर स्टेडियम मैच होने लगे है। जबकि होलकर स्डेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत अप्रेल 2006 में हुई थी। 6 अप्रेल 2006 को पहला वन डे इंडिया – इंग्लैंड के बीच खेला गया था। विगत 39 साल में इंदौर में कुल 14 वन डे , 2 टेस्ट और 2 टी – 20 मैच हुए , लेकिन इंदौर व प्रदेश के किसी भी खिलाड़ी को होम ग्राउंड पर खेलने का अवसर नही मिला।

पुराने क्रिकेटर भी वंचित रहे : इंडियन क्रिकेट टीम के प्रथम कप्तान कर्नल सीके नायडू रहे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1932 से 36 के बीच 7 टेस्ट मैच खेले लेकिन वे भारत की तरफ से इंदौर में खेलने का अवसर नहीं मिला। इसी प्रकार केप्टन मुश्ताक अली ने 11 , सीएस नायडू ने भी 11 तथा चंदू सरवटे ने 9 टेस्ट टीम इंडिया के लिए खेले इन्हें भी होम मैदान पर जलवे दिखाने का सौभाग्य नहीं मिला।


होलकर स्टेट के खिलाड़ी

कर्नल सीके नायडू 7 टेस्ट
टीम इंडिया के पहले कप्तान

7 टेस्ट मैच (1932 – 36)

कैप्टन मुश्ताक अली
11 टेस्ट (1934 – 52)


सी एस नायडू
11 टेस्ट (1934 – 52)


  • चंदू सरवटे
    9 टेस्ट (1946 – 51)

  • खंडू रंगनेकर
    3 टेस्ट (1947 .48)

  • हीरालाल गायकवाड़

1टेस्ट (1952)

इंदौर के खिलाड़ी

  • नरेंद्र हिरवानी
    17 टेस्ट
    18 वन डे
    (1988 – 96)

  • अमय खुरासिया
    कोई टेस्ट नही खेला
    12 वन डे

(1999- 01)

  • आवेश खान
  • कोई टेस्ट नही खेला
  • 2 वन डे

– 15 टी – 20

  • वेंकटेश अय्यर
  • कोई टेस्ट नही खेला
  • 2 वन डे
  • 9 टी – 20

– 22 वन डे

अन्य शहर के खिलाड़ी

  • नमन ओझा
    उज्जैन
    1 टेस्ट खेला
    1 वन डे
    2 टी – 20

(हालांकि इनका होम ग्राउंड इंदौर रहा)

  • राजेश चौहान
    भिलाई
    21 टेस्ट
    35 वन डे
    (1993- 98)

  • जे पी यादव
    भोपाल
    कोई टेस्ट नही खेला
    12 वन डे
    (2002 – 05)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *