वर्दी का रौब दिखाकर डराया, उल्टा फरियादी को मारपीट कर बनाया मुलजिम
ये मामला रीवा जिले के थाना मऊगंज का है यहाँ तैनात सहायक उप निरीक्षक एन.पी. सिंह का है, फरियादी जब जिले के पुलिस अधिकारियों से मिलने पहुंचे तो उन्होंने भी मिलने से इंकार कर दरवाजे से भगा दिया अब मामला जल्दी पहुंचेगा भोपाल. आवेदक की आपबीती आप खुद पढ़ सकते हैं.