गुना नगर पालिका के सीएमओ प्रशासक की लापरवाही के कारण ठेकेदार ने बस स्टैंड पर जड़ा ताला
सिटी टुडे, गुना। शहर के बस स्टैंड पर ठेकेदार ने अचानक ताला जड़ दिया। यह जानकारी कुछ ही क्षण में पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। हर कोई जानना चाह रहा था कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जिस बस स्टैंड का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया था, वहां अचानक ताला लगाने की नौबत क्यों आई? उधर जैसे ही यह खबर नपा और प्रशासन तक पहुंची तो आनन फानन में अधिकारियों ने बसस्टैंड पहुंचकर ताला खुलवा दिया। हालांकि ठेकेदार द्वारा इस तरह उठाया गया कदम राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर चर्चा का कारण बना हुआ है। जब इस मामले की पड़ताल की गई तो सामने आया कि उक्त ठेकेदार ने जज्जी बसस्टैंड पर जो काम किया था, उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 19 मई की रात्रि में इसका लोकार्पण कर चुके हैं। यहां बता दें कि बस स्टैंड का आधुनिकरण सिंधिया का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जहां अभी भी बहुत कुछ काम होना बाकी है। नगर पालिका से मिली जानकारी के मुताबिक जज्जी बस स्टैंड पर हाल ही में जो काम हुआ है उसे ठेकेदार विशाल सिंह सिसौदिया ने किया है। बस स्टैंड को सर्वसुविधायुक्त और आधुनिक बनाने के लिए शासन ने जो राशि स्वीकृत की थी वह 1 करोड़ 8 लाख है। वहीं ठेकेदार का कहना है कि इस काम में करीब एक करोड 34 लाख रुपए का खर्च आया है। उसके अनुसार ही उन्होंने भुगतान के लिए बिल लगाए थे, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है। प्रशासनिक स्तर पर जो कार्रवाई चल रही है, उससे निराश होकर ही उन्हें ताला बंदी जैसा कदम उठाना पड़ा है।
ठेकेदार ने बस स्टैंड पर तालाबंदी करने का मामला जैसे ही शहर में फैला तो हर कोई सोच रहा था कि इससे वहां की व्यवस्थाएं प्रभावित हुई होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ठेकेदार ने सिर्फ एक ही कार्यालय के गेट पर ताला लगाया बताया जा रहा है।