July 12, 2025
Spread the love
गुरुवार का दिन पत्रिका ग्रुप के लिए हर्ष का रहा। एक नहीं हमारे कई साथी सीनियर पदोन्नत हुए। भोपाल रीजनल के एडिटर राजीव जैन  बने पत्रिका के जोनल एडिटर।बृजेश तिवारी  बने सागर पत्रिका के स्थानीय संपादक। गोविंद  ठाकरे बने इंदौर पत्रिका के  स्थानीय संपादक। राजेंद्र गहरवार  बने जबलपुर पत्रिका के स्थानीय संपादक। भोपाल के स्थानीय संपादक पंकज  श्रीवास्तव कोटा के स्थानीय संपादक बने । भोपाल शहर के स्थानीय संपादक बने महेंद्र प्रताप सिंह।सिटी टुडे और पत्रिका परिवार की ओर से इनको बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में पत्रिका ग्रुप के  भुवनेश  जैन सर के  मार्गदर्शन में और स्टेट एडिटर विजय चौधरी  के नेतृत्व और निर्देशन में नई जगह के बने हमारे संपादकों के कार्यकाल में हम सब का पत्रिका अखबार और ऊंचाई पकड़ेगा। आप भी हमारे नए संपादकों को नई जगह की जिम्मेदारी सम्हालने की  बधाई देकर उत्साहवर्धन कर सकते हैं

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *