July 10, 2025
Spread the love

मध्य प्रदेश के देवास में स्व तुकोजीराव पंवार कॉलेज के बीएससी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर एनएसयूआई ने अनोखा प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने कुत्ते के गले में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति की नेमप्लेट लगाकर ज्ञापन सौंपा।

दरअसल, विक्रम विश्वविद्यालय से संबंधित स्व तुकोजीराव पंवार कॉलेज के बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों ने कॉपी चेकिंग में लापरवाही का आरोप लगाया है। परिणाम में हुई गड़बड़ियों को लेकर आज भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की अगुवाई में अनोखा प्रदर्शन किया।उन्होंने स्वान को कुलपति दर्शाया और उसके सामने ज्ञापन पढ़कर सुनाया।

छात्रों का कहना है कि हमारी कॉपी चेक ही नहीं की गई है। जीरो नम्बर दे दिए गए हैं। वहीं एनएससीआई पूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ ने बताया कि हमने स्वान के सामने इसलिए ज्ञापन पढ़ा है क्योंकि कुलपति को भी कई बार ज्ञापन दे चुके हैं। इसके बाद भी वह नहीं सुनते है। सिर्फ आश्वासन ही देते हैं। इसको लेकर आज हमने इस प्रकार का प्रदर्शन किया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *