July 14, 2025
Spread the love

मध्य प्रदेश पुलिस में चल रहे कार्यवाहक पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया को कुछ अधिकारी इस कदर पलीता लगा रहे हैं कि लोगों को लाभ न मिल सके।हाल ही में 2012 बैच के उप निरीक्षकों को कार्यवाहक निरीक्षक बनाया जाना था, उप निरीक्षकों की लिस्ट तैयार करके मुख्यालय पर रखी गई थी परंतु कुछ अधिकारियों ने जानबूझकर हीला हवाली करते हुए लिस्ट को महीनों से रोक रखा है और अब आचार संहिता का बहाना बनाकर कार्यवाहक निरीक्षक के पद पर पदोन्नति नहीं दी जा रही है। कुछ उपनिरीक्षक तो इसी महीने सेवानिवृत्त भी हो जाएंगे तथा आधे से अधिक उपनिरीक्षक दो-तीन माह में सेवानिवृत्त हो जाएंगे। जिससे मध्य प्रदेश सरकार की जो मनसा है पुलिसकर्मियों को पदोन्नति देने कि वह मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। कुछ उप निरीक्षकों ने बताया कि हमसे जूनियर उप निरीक्षकों को कार्यवाहक निरीक्षक बना दिया गया है और हमें किसी न किसी जांच या अन्य प्रक्रिया में उलझा कर हमको सीनियर होते हुए भी जूनियर कर दिया और पदोन्नति नहीं दी जा रही है। उप निरीक्षकों ने कहा कि हम अनुशासन में बंधे होने के कारण ना तो अपनी मांग कर पा रहे हैं ना ही कोई आंदोलन! ऐसे में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री माननीय नरोत्तम मिश्रा एवं पुलिस महानिदेशक महोदय उक्त प्रक्रिया पर मानवता के नाते ध्यान देकर 72 उप निरीक्षकों की पदोन्नति सूची जारी कर कार्यवाहक निरीक्षक बनाया जाए जिससे हम सेवानिवृत्ति के पूर्व पदोन्नति का लाभ ले सके। फिलहाल इन सब कुछ मेरे को में कुंठित असंतोष की भावना फैलती जा रही है*

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *