July 14, 2025
Spread the love

सिटी टुडे। खरगोन में कॉंग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के देशद्रोही नारे लगाये जाने और उसके बाद उन नारों को सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा की गई शिकायत पर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पीयूष बबेले और आईटी हेड अभय तिवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस संबंध में भोपाल के एमपीनगर स्थित क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री पंकज चतुर्वेदी एवं प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल द्वारा क्राइम ब्रांच को की गई शिकायत में कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, कमलनाथ एवं संपूर्ण कांग्रेस पार्टी द्वारा भारत जोड़ों यात्रा की आड़ लेकर पूरे भारत में देशविरोधी कृत्य किए जा रहे हैं एवं यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे हैं, ताकि देश की लोकशांति भंग हो सके। शिकायत में कहा कि कांग्रेस नेताओं द्वारा लोकप्रियता हासिल करने के लिए यात्रा का उद्देश्य भारत को एक करना और मजबूत करना बताया, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा का कथित उद्देश्य एक बडा अपराधिक षडयंत्र है, जिससे देश की जनता के साथ छल किया जा रहा है। भारत जोड़ों यात्रा का मूल उद्देश्य खण्डवा मध्यप्रदेश में यात्रा के दौरान सामने आया, जो कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों के रूप में देखने को मिला। पार्टी नेताओं ने कहा कि यात्रा मध्यप्रदेश के खण्डवा के ग्राम धनगांव पहुंची तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस घटना की कांग्रेस पार्टी द्वारा स्वयं ही वीडियो रिकॉर्डिंग कर इंडियन नेशनल कांग्रेस मध्यप्रदेश के ट्वीटर हेंडल पर 25 नवंबर को ट्वीट किया गया तथा मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख श्री पीयूष बबेले द्वारा उक्त अपराध के वीडियो को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में पत्रकारों को भी भेजा गया, परंतु अपराध का पूरे देश में प्रसार का आभास होने पर कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा अपने ट्वीटर हेंडल से कुछ देर बाद वह वीडियो डिलीट कर दिया गया। भाजपा के नेताओं की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पीयूष बबेले और आईटी हेड अभय तिवारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 153-बी, 504, 505(1), 505(2), 120-बी आदि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। भारतीय जनता पार्टी की शिकायत में राहुल गांधी प्रियंका गांधी और कमलनाथ के विरुद्ध भी एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई है। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *